Manipur Violence Urfi Javed Angry Words: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुआ बुरा बर्ताव काफी चर्चा में है। महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। इस फेहरिस्त में अक्षय कुमार जैसे स्टार्स भी हैं, जिन्होंने इस पर गुस्सा जाहिर किया है और घटना का आलोचना की है। अब इसी कड़ी में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा रहती हैं। अजीबो-गरीब ड्रेस पहनने वाली उर्फी मुद्दों पर भी विचार रख में पीछे नहीं रहती हैं। वो अपना रिएक्शन जरूर देती हैं। मणिपुर में इस शर्मसार घटना को लेकर भी एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर मणिपुर मामले पर एक आर्टिकल शेयर किया और लिखा, ‘मणिपुर में जो भी हुआ वो सिर्फ मणिपुर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए शर्मसार है।’

अक्षय कुमार समेत इन सेलेब्स ने भी की थी घटना की निंदा
मणिपुर मामले को लेकर उर्फी जावेद से पहले अक्षय कुमार समेत एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा तक ने अपना रिएक्शन दर्ज कराया और इसकी आलोचना की। खिलाड़ी कुमार ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘झकझोर देने वाली घटना। मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर नफरत होती है। मुझे आशा है कि इन सैतानों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी कि आगे कोई भी ऐसी डरावनी चीज करने के बारे में ना सोच सके।’
वहीं, बॉलीवुड और साउथ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हुई इस हिंसा ने हिला कर रख दिया। क्या ये सच में हुआ? अगर इसे देखने के बाद में आपमें गुस्सा नहीं आया तो कुछ नहीं हो सकता। अब बहुत हुआ। बीजेपी4इंडिया इस गुंडागर्दी को रोकने के लिए हस्तक्षेप करे। मणिपुर हिंसा पर उनकी चुप्पी अब बेहद संदिग्ध है।’