कंगना रनौत स्टारर ‘मणिकर्णिका’ साल 2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। फिल्म में एक्ट्रेस रानी लक्ष्मीबाई का रोल अदा कर रही हैं। हालांकि फिल्म बीते एक महीने से निगेटिव खबरों को लेकर चर्चा में है। पहले फिल्म के डायरेक्टर क्रिश के फिल्म से किनारा करने की खूब चर्चा हुई थी। उसके बाद अभिनेता सोनू सूद से भी फिल्म वॉक ऑउट कर लिया था। अब खबर है कि अभिनेत्री स्वाती सेमवाल ने भी फिल्म छोड़ दी है। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने एक ताजा इंटरव्यू में किया है।

कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि अभिनेत्री स्वाती भी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से किनारा करने वाली हैं। हालांकि बाद में अभिनेत्री ने इस तरह की खबरों से इंकार कर दिया था। हालांकि एक ताजा इंटरव्यू में स्वाती ने मणिकर्णिका से वॉक-ऑउट करने का ऐलान कर दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया है। पहले मैं इस बात को लेकर श्योर नहीं थी। मेरे दिमाग में दो तरह ही बातें चल रही थीं। लेकिन कुछ दिनों पहले मैंने अपनी टीम के साथ मीटिंग की और तय किया कि मैं यह प्रोजेक्ट नहीं करूंगी क्योंकि मुझे नहीं लगता कि करियर की इस पड़ाव पर यह प्रोजेक्ट मेरे लिए सही है।”

https://www.instagram.com/p/Bh9XihCl9-f/?

निर्देशक क्रिश के फिल्म छोड़ने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। माना जा रहा था कि सोनू सूद फिल्म में ‘सदाशिव’ का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। सोनू के फिल्म से वॉक-ऑउट करने के बाद कंगना ने कहा था कि उन्होंने फिल्म इसलिए छोड़ी, क्योंकि वह एक महिला के निर्देशन में काम नहीं करना चाहते थे।

सोनू ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वे अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ी। फीमेल डायरेक्टर को लेकर सोनू का कहना था कि इस तरह के आरोप गलत हैं क्योंकि वे पहले फराह खान के साथ काम कर चुके हैं। बता दें कि कंगना की फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को रिलीज होगा जबकि फिल्म 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

खुद की फिल्में नहीं देखती हैं M.S. Dhoni: The Untold Story एक्ट्रेस दिशा पाटनी, जानिए क्या है वजह

https://www.jansatta.com/entertainment/