अदाकारा कंगना रनौत अमेरिका में एक समोराह के दौरान गांधीवादी विचारों को बढ़ावा देती नजर आएंगी। वह इस गांधी और उनकी प्रासांगिकता पर एक समारोह में अपने विचार रखेंगी। इस समारोह में वह अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा और मशहूर एंकर ओपरा विनफ्रे के साथ मंच साझा करेंगी। इस कार्यक्रम का नाम ‘गांधी गोइंग ग्लोबल’ है और इसे अगस्त में न्यू जर्सी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का लक्ष्य महात्मा गांधी के विचारों एवं दर्शन का विश्व स्तर पर प्रचार करना है। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम में 31 वर्षीय क्वीन स्टार कंगना, बराक ओबामा की पत्नी मिशेल, ओपरा और अमेरिकी वकील मार्टिन लुथर किंग तृतीय भी अपने विचार रखेंगे। कंगना ने एक बयान में कहा कि मेरे लिए, यह हमेशा कुछ ऐसा रहा है कि समाज पर आपका क्या प्रभाव है और क्या योगदान है। मिशेल और ओपरा के साथ मंच साझा करना प्रेरणादायक होगा।कंगना ने कहा कि वह कभी किसी की प्रशंसक नहीं रही लेकिन वह ओपरा जैसी महिलाओं की सराहना करती हूं।
फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग में व्यस्त कंगना ने कहा, “यह हमेशा से महत्वपूर्ण रहता है कि आप समाज में कैसे प्रभाव डालते है और आप इसे कैसे बदलते हैं, मैं किसी की फैन नहीं रही हूं, लेकिन मैं ओपरा जैसी महिलाओं की प्रशंसा करती हूं और उन्हें आदर्श मानती हूं, एक बार मैं मुंबई पहुंचती हूं तो मुझे पता चलेगा कि मुझे क्या बोलना है और ये कार्यक्रम कबतक चलेगा, इसी के आधार पर मैं अपना भाषण तैयार करूंगी।”
‘गांधी गोइंग ग्लोबल’ अभियान में इंटरैक्टिव गतिविधियां, शैक्षिक कार्यक्रम, प्रेरक वार्ताएं और सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किए जाएंगे। इसका आयोजन 18 और 19 अगस्त को किया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार 500 से अधिक गैर सरकारी संगठन और संगठन, 400 विश्वविद्यालय और 100 से अधिक उच्च विद्यालय इसमें हिस्सा लेंगे और 25,000 से अधिक लोगों के इसमें शिरकत करने की संभावना है। बता दें कि कंगना अपनी अगली फिल्म मेंटल है क्या की शूटिंग शुरू करने वाली है।