कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले करणी सेना ने फिल्म रिलीज को लेकर चेतावनी दी थी। इस बात से नाराज कंगना ने करण सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया था। अब एक बार फिर से कंगना रनौत अक्रामक बयान देकर चर्चा में आ गई हैं। कंगना का करणी सेना को लेकर दिए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है।
दरअसल, कंगना रनौत हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने कंगना से उनसे फिल्म के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया था। जिसमें करणी सेना का भी जिक्र आया। मीडियाकर्मियों से कंगना से कहा कि करणी सेना चाहती है कि वह उनसे माफी मांगे।
सवाल के जवाब में कंगना ने कहा, ”मणिकर्णिका मेरी रिश्तेदार नहीं हैं बल्कि पूरे देश की बेटी हैं। करणी सेना को भी इस फिल्म में सहयोग देना चाहिए। सबको मिलकर इस फिल्म को आगे बढ़ाना चाहिए, फालतू का इगो इशू मुझे दिखाने की जरूरत नहीं है। मैं माफी नहीं मागूंगी, जबतक मेरी गलती नहीं होती है मैं किसी चीज के लिए माफी नहीं मांगती।” कंगना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग कंगना का साथ भी दे रहे हैं।
बता दें कि ‘मणिकर्णिका’ फिल्म में कुछ सीन्स से करणी सेना को आपत्ति है। वहीं कंगना इस बात को कह चुकी हैं कि वह करणी सेना की तहस-नहस कर देंगी। इस पर करणी सेना का कहना है कि कंगना माफी मांगे। ऐसे में कंगना की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है। कंगना के घर के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि ‘मणिकर्णिका’ फिल्म में कंगना रनौत के अलावा टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी लीड भूमिका में हैं। अंकिता ने फिल्म में झलकारी बाई का रोल अदा किया है।