मंदिरा बेदी और राज कौशल की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। राज और मंदिरा ने पहली बार एक दूसरे को शूटिंग सेट पर देखा था। राज को पहली नजर में ही मंदिरा पसंद आ गई थीं। फिर भी उन्होंने मंदिरा को इग्नोर किया था। जिसके बाद मंदिरा भी राज से थोड़ा दूर रहने लगी थीं। लेकिन राज ने मंदिरा को इग्नोर क्यों किया? इस पर राज कौशल ने बताया था कि ये उन्हें पास लाने की ट्रिक थी।

मंदिरा जब पहली बार उनके सेट पर आईं तो राज उन्हें देखते ही रह गए। वहीं राज ने इस बात को नोटिस कर लिया था कि मंदिरा उन्हें देख कर किसी से कुछ कह रही हैं। ऐसे में राज ने उस वक्त उन्हें नजरअंदाज करना बेहतर समझा। इस बात को मंदिरा ने भी नोटिस कर लिया। राज ने एक इंटरव्यू के दौरान ये किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था- ‘वो सब ड्रामा था। पहली बार मैंने जब इन्हें देखा तब ही तय कर लिया था कि इसे छोड़ना नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा था- ‘मैंने सोचा ये मौका जिंदगी में एक बार ही मिलता है, चौथी डेट थी और मैंने कहा कि मुझे तुमसे शादी करनी है। इसके बाद इसने कहा कि मैं आपको जानती नहीं हूं। मैंने कहा ठीक है ना मैं भी तो नहीं जानता हूं ना तुमको ये और अच्छी बात है। इतना काफी है कि हम दोनों एक दूसरे को जानना चाहते हैं।’

शो जीना इसी का नाम है, में उन्होंने आगे बताया था- ‘मंदिरा के माता पिता को मनाने में काफी मेहनत लगी थी। इनकी एनीवर्सरी थी, मुझे बताया गया था कि दिल्ली में है पार्टी। तो मंदिरा से मैंने कहा की मैं भी चलता हूं। तब बहुत घबराहट थी मन में क्योंकि मैं फिल्म इंडस्ट्री से था और ये कॉरपोरेट वर्ल्ड से थे। पर फिर भी पहुंच गया मैं। हालांकि मैं कहूंगा कि जी जी इस वेरी नाइस। वो बहुत अच्छे हैं।’

उन्होंने आगे कहा था- ‘मैं पार्टी के बाद अगले दिन वापस जा रहा था। फ्लाइट लेने से पहले 5 मिनट बाकी थे। वो 5 मिनट बहुत बड़े थे मेरी जिंदगी के। तो मैंने जी जी से बात की और उन्हें अपने दिल की बात बताई कि मंदिरा मुझे बहुत पसंद है। तो उन्होंने मुझसे पूछा- फ्यूचर क्या है आपका? प्लान क्या है? तो मैंने कहा कि पता नहीं फ्यूचर प्लान का लेकिन मैं मंदिरा को खुश रखूंगा बहुत इतना जानता हूं।’

बता दें, मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बुधवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया है। मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात साल 1996 में हुई थी। उस वक्त राज डायरेक्टर मुकुल आनंद के चीफ असिस्टेंट थे। वह शो फिलिप्स 10 के लिए ऑडिशन ले रहे थे।

मंदिरा बेदी टीवी सीरियल शांति और फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगी में काम कर रही थीं। पहली बार राज ने मंदिरा के काम को तब ही देखा था। राज ने इसके बाद मंदिरा का ऑडिशन लिया था।