बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर साजिद खान ने हाल ही में टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 में एंट्री की है। साजिद खान की एंट्री पर कई फिल्म हस्तियों ने विरोध किया है। मी टू कैंपेन में नाम आने की वजह से लोग बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री पर आग बबूला हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस मंदना करीमी का एक चौंकाने वाला बयान आया है।
एक्ट्रेस रियलिटी शो के नए सीजन में साजिद को प्रतियोगी के रूप में देखकर काफी निराश हैं। बता दें कि एक्ट्रेस उन कई अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्होंने फिल्म निर्माता साजिद खान पर मी टू का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में महिलाओं का कोई भी सम्मान नहीं है, इसलिए उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया है।
मंदना ने शो में साजिद की एंट्री पर जाहिर की नाराजगी
हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री से हैरान नहीं दुखी हूं। सच कहूं तो यही वजह है कि मैंने इंडस्ट्री में पिछले सात महीनों से काम नहीं किया है और ना ही अब करना चाहती हूं। मैं अब किसी भी ऑडिशन में नहीं जा रही। मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम करना ही नहीं चाहती जहां औरतों की कोई इज्जत नहीं है। लोगों के लिए जिंदगी ऐसी हो गई है कि अगर किसी चीज से फायदा मिल रहा है या पैसे मिल रहे हैं तो उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता। इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां कोई किसी की मां है, बॉयफ्रेंड है या गर्लफ्रेंड या पति है। ये कुछ ऐसा है कि तुम मुझसे मतलब निकालो मैं तुमसे मतलब निकालूंगा।’
इंडस्ट्री को लेकर कही यह बात
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘एक महिला होने के नाते यह सब आसान नहीं है। मुझे समझना जरूरी है कि किस चीज से खुशी मिलती है क्योंकि किसी भी चीज पर समझौता करने के लिए लाइफ बहुत छोटी है। कई लोग ऐसे होते हैं जो यह सोचकर समझौता कर लेते हैं कि एक आदमी के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता और अपने आसपास हो रही चीजों पर बात नहीं करते है या फिर अपना मुंह बंद रखते हैं। यही सबसे बड़ी समस्या है। देखते हैं मेरी जिंदगी मुझे कहां ले जाती है।’
शर्लिन चोपड़ा ने कही यह बात
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अगर साजिद खान ने कभी किसी जानने वाली लड़की से छेड़छाड़ की होती तो सलमान खान सर क्या कभी ऐसे व्यक्ति को बिग बॉस के घर में एंट्री करने देते? उन सभी महिलाओं के दर्द और दुख का क्या जिन्होंने साजिद के साथ अपने भयानक और चौंकाने वाले अनुभव साझा करने का साहस किया है?’
