कंगना रनौत का शो लॉकअप इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो में आए सभी प्रतिभागी किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुके हैं। शो में मंदाना करीमी वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आई हैं। मंदाना ने लॉकअप में अपने जीवन को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उनके एक्स हसबैंड ने कई बार उनको चीट किया।
लॉकअप की एक और कंटेस्टेंट अज्मा फलाह ने मंदाना से पूछा था कि क्या उनका बॉयफ्रेंड है। जिसपर मंदाना शरमाने लगीं और बोलीं ‘नो कमेंट्स’। अज्मा ने कहा कि वो 23 साल की हैं और 26-27 साल की उम्र में शादी कर लेंगी। ये बात सुनकर मंदाना ने कहा, ”मैंने भी 27 साल की उम्र में शदी की थी। हम एक दूसरे को डेढ़ साल तक डेट कर रहे थे और फिर हमने सगाई कर ली। सगाई के 7-8 महीने बाद हमने कोर्ट मैरिज कर ली।
पति ने दिया धोखा: आगे मंदना ने बताया कि शादी के 8 महीने में ही हमारी शादी टूट गई और उन्हें अलग हुए 4 साल हो चुके हैं। उनके पति तलाक नहीं देना चाहते थे। अलग होने के पूरे चार साल बाद 2021 में ही मंदाना और उनके पति का तलाक हुआ है। मंदाना ने आरोप लगाया कि तलाक से पहले उनके पति उन सभी महिलाओं के साथ संबंध बना चुके हैं, जिन्हें वो जानती हैं।
मंदाना का नहीं कोई भी दोस्त: मंदाना की बात पर अज्मा ने उनसे पूछा कि क्या उनके पति ने उनकी ही किसी दोस्त के साथ रिलेशन बनाए हैं। इसपर मंदाना ने कहा कि मेरी कोई दोस्त नहीं है। अज्मा ने पूछा कि उनके एक्स हसबैंड तलाक क्यों नहीं देना चाहते थे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये वो अभी नहीं बता सकतीं। ये सीक्रेट है जिसे अभी तक कोई नहीं जानता।
आपको बता दें कि लॉकअप में कंटेस्टेंट्स को अपने डार्क सीक्रेट रिवील करने पड़ते हैं। तहसीन पूनावाला, निशा और पायल रोहतगी भी अपने जीवन के कुछ राज शेयर कर चुके हैं। जिन्हें जानकर शो की होस्ट कंगना और कंटेस्टेंट्स ही नहीं, बल्कि दर्शक भी हैरान थे।
