दिग्गज अदाकार मंदाकिनी अपने समय की बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। साल 1985 में रिलीज हुई राम तेरी गंगा मैली फिल्म से रातों रात फेमस हुई मंदाकिनी एक जाना माना नाम हैं। राद कपूर की इस फिल्म में अभिनेत्री ने कई बोल्ड सीन दिए थे जिनसे हर तरफ तहलका मच गया था।
हांलाकि एक्ट्रेस ने जल्द ही हिंदी सिनेमा से ब्रेक ले लिया था। किन अब वह कमबैक के लिए तैयार हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने राज कपूर के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया है।
राज कपूर ने कही थी यह बात
दरअसल हाल ही में मंदाकिनी ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में मंदाकिनी ने राज कपूर संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा कि राज कपूर अपने कॉटेज में बैठे हुए थे। आरके स्टूडियो में एक एक छोटा सा कॉटेज हुआ करता था। यह उनका स्पेशल रूम था, जहां वह अपनी पर्सनल मीटिंग किया करते थे। मैं उनसे मिलने अपने पिता और छोटी बहन के साथ पहुंची।
उन्होंने मुझसे पहली बात पूछी थी छोटे भाई बहन है घर पे? मैंने कहा हां है, मेरा एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है। मैंने चूड़ीदार ड्रेस पहनी थी तो वो बहुत खुश था कि मैंने भारतीय पोशाक पहन रखी थी। उन्होंने आगे कहा अगर तुम कुछ और पहनकर आती, जींस, टी-शर्ट या कुछ और ड्रेस पहन कर आती तो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आता।
एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव पर कही यह बात
अभिनेत्री ने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था उस दौरान फिल्मों में एक्ट्रेस की ज्यादा डिमांड नहीं होती थी। उन्हें सिर्फ फिल्म में 3-4 गानों के लिए और रोमांटिक सीन्स के लिए इस्तेमाल किया जाता था। यानि फिल्मों में ज्यादा महत्व हीरो को ही दिया जाता था। आगे एक्ट्रेस ने फिल्म में हीरो और हीरोइन को मिलने वाली फीस को लेकर कहा कि पहले जब हम फिल्मों में काम किया करते थे तब हमें पूरी फिल्म के लिए सिर्फ एक से डेढ़ लाख ही फीस मिला करती थी। बता दें कि मंदाकिनी 26 साल बाद सिनेमा में वापसी कर रही हैं। वह जल्द ही ‘मां ओ मां’ गाने में नजर आएंगी।