Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस 17’ के प्रीमियर को एक दिन बाकी है और शो में एंट्री लेने से कुछ घंटों पहले एक्ट्रेस मनस्वी ममगई ने बैकआउट कर लिया है। अब वह सलमान खान के इस शो में नजर नहीं आएंगी। हाालांकि उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। लेकिन उनकी टीम ने कंफर्म कर दिया है कि वह अब BB 17 का हिस्सा नहीं होंगी।

मनस्वी की टीम ने इंडियन एक्सप्रेस को इस बात की जानकारी दी है। लेकिन आखिरी पल मनस्वी ने ऐसा फैसला क्यों लिया, इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है। बता दें कि गुरुवार को शो में जाने वाले सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी परफॉर्मेंस की शूटिंग कर ली थी और शुक्रवार को उन्हें बीबी हाउस में प्रवेश करना था।

मनस्वी भी शो में एंट्री करने वाली थीं और उन्होंने शो में जाने को लेकर मीडिया से बात भी की थी, जिसमें वह काफी एक्साइटेड लग रही थीं। लेकिन अब बताया जा रहा है कि आखिरी मौके पर मनस्वी और शो के मेकर्स के बीच किसी बात को लेकर किसी को लेकर असहमति हुई, जिसके कारण उन्होंने शो का हिस्सा न बनने का फैसला लिया।

सूत्रों की मानें तो मेकर्स और मनस्वी के बीच कई मुद्दों को लेकर असहमति थी। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि मेडिकल इश्यू के कारण वह शो में नहीं जा सकीं। लेकिन शो के मेकर्स, चैनल या मनस्वी की टीम की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।

मनस्वी ने मिस इंडिया वर्ल्ड 2010 का खिताब जीता था और मिस वर्ल्ड 2010 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उनके पास मिस इंडिया टूरिज्म इंटरनेशनल और मिस टूरिज्म इंटरनेशनल 2008 का खिताब भी है। इसके साथ ही वह अब एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं। आखिरी बार उन्हें काजोल के साथ वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में देखा गया था।

‘बिग बॉस 17’ की बात करें तो मुनव्वर फारुकी, ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, ईशा मालविया, मन्नारा चोपड़ा, पूर्व पत्रकार जिग्ना वोरा और सोशल मीडिया क्रिएटर सनी आर्य और अनुराग धोबल का नाम इस सीजन के लिए सामने आ चुका है। यह शो रविवार रात 9 बजे कलर्स पर लॉन्च होने वाला है।