दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के मंच के पास एक युवक की हत्या कर शव को टांगे जाने का गंभीर मामला सामने आया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने इसमें अपनी किसी तरह की संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा है कि उनका मृतक और निहंग सिखों से कोई संबंध नहीं है। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाला ने आरोप लगाए हैं कि युवक की हत्या के पीछे निहंग सिखों का हाथ है। संयुक्त किसान मोर्चा इस बात का दावा भी कर रहा है कि हत्या की ज़िम्मेदारी निहंग समूह ने ली है। इसी मुद्दे पर टीवी डिबेट के दौरान किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह ने लखीमपुर हिंसा के आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल खड़े किए।
न्यूज़ 18 इंडिया के डिबेट शो ‘देश नहीं झुकने देंगे’ में एंकर अमन चोपड़ा ने कहा, ‘उतर गए बक्कल, हो गई क्रिया की प्रतिक्रिया? लखबीर, दलित…लिंचिंग कर दी गई पीट पीट कर..हाथ पैर काटकर लटका दिया गया। आंदोलन के नाम पर सिंघु को सीरिया बना दिया गया। तालिबानी…कसाई हैं न..हाथ काटा, पैर काटा…आतंकी ही तो हैं, किसान तो नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP सवाल पूछ रहे हैं कि अगर कोई आपके घर में घुसकर कोई हत्या कर देता है तो ये आपकी ज़िम्मेदारी है।’
जवाब में पुष्पेंद्र सिंह ने कहा, ‘इन्होने कहा है कि आंदोलनकारियों में सबकी संलिप्तता है। ये जो गृह राज्यमंत्री ने कुचलने का काम करवाया है DGP साहब इसमें प्रधानमंत्री की संलिप्तता बनती है या नहीं बनती? ये आप बता दीजिए।’
उन्हें टोकते हुए अमन चोपड़ा ने फिर से सवाल किया, ‘आप ये बता दीजिए, आपने बदला लिया है? आप बार बार लखीमपुर पर जा रहे हैं तो आप बता दीजिए ये बदले की वजह से हाथ पैर काटे हैं?’
जवाब में किसान नेता ने कहा, ‘प्रश्न पूछने के बाद मुझे जवाब तो देने दीजिए। मैं ये कह रहा हूं संलिप्तता… जो कैबिनेट में बैठा हुआ व्यक्ति है, कह रहा है कि दो मिनट में देख लूंगा, जो किसानों को अंगूठा दिखाता है, उसकी जीप है, उससे कुचलने का काम होता है, उसका बेटा गिरफ्तार होता है, उसकी संलिप्तता है तो क्या प्रधानमंत्री और पूरे कैबिनेट की संलिप्तता होगी या नहीं होगी?’