पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को प्रयागराज में महाकुंभ मेले में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के रूप में नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति को लेकर खूब विवाद भी हुआ था और किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता कुलकर्णी और आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी दोनों को अखाड़े से निष्कासित कर दिया। अब उन्होंने इस मुद्दे और भारत पाकिस्तान के तनाव दोनों पर बात की है। उन्होंने पाकिस्तानियों को लेकर जो कहा उसकी चर्चा हो रही है और उनका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
एएनआई के साथ बात करते हुए ममता कुलकर्णी से जब भारत-पाक के बीच पैदा हुई स्थिति के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “उसके लिए पहले ही मैंने अपना मैसेज दे दिया है। देखिए मुझे मुसलमानों से बहुत प्यार है और उन्होंने मुझे काफी प्यार दिया है। मेरी 25 साल की साधना…मैंने दुबई में तप किया था एक स्थान पर बैठ कर तो मुझे काफी प्यार मिला है, शांति मिली है।”
“जब मैं बॉलीवुड की सुपरस्टार थी तो मुझे 50-50 रोज मुझे पाकिस्तान से खत आते थे। मुझे मुसलमान से बहुत प्यार है, लेकिन मुझे आतंकवादी से प्यार नहीं है। आतंकवादी एक आतंकवादी होता है बस। वो ना किसी का शौहर होता है, ना वो किसी पिता हो सकता, ना पुत्र हो सकता है। वो सिर्फ एक आतंकवादी ही है और आतंकवादी ही होता है बस, वो किसी का नहीं होता।”
आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी 25 साल के बाद 2024 के अंत में भारत लौटी हैं और उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ महाकुंभ के लिए आई हैं। मगर महाकुंभ में उनके साथ जो हुआ उसके बाद वो चर्चा में आ गईं। ममता कुलकर्णी ने उसे लेकर भी बात की। एएनआई के साथ बात करते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा,”उस कुंभ में महामंडलेश्वर बनना मेरे लिए भगवान के हाथों में था, जो 140 वर्षों में सबसे पवित्र अवसर था। भगवान ने मुझे मेरी 25 वर्षों की तपस्या का फल दिया। तो, ऐसा हुआ।”
हालांकि किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने उन्हें महामंडलेश्वर बनाने पर आपत्ति जताई थी। दास का कहना था ये एक्ट्रेस को नियुक्त करने का फैसला उन्हें बताए बिना लिया गया। इसके अलावा, अजय दास ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर ममता कुलकर्णी को आपराधिक गतिविधियों में उनकी पिछली संलिप्तता के बावजूद महामंडलेश्वर बनाकर किन्नर अखाड़े के सिद्धांतों को कमजोर करने का आरोप लगाया था।
