90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस से साध्वी बन चुकीं ममता कुलकर्णी अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरी रहती हैं। अब उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, इस बार साध्वी ममता ने अंडरवर्ल्ड डॉन को लेकर बात की है। गोरखपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता से दाऊद और उनके रिश्तों को लेकर सवाल किया गया। इस पर पूर्व एक्ट्रेस ने कहा कि दाऊद के साथ कभी उनका कोई लेना-देना नहीं रहा और जिसके साथ था उसने कोई बम ब्लास्ट नहीं करवाया।

बता दें कि जब ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड में जब कदम रखा था, तो उन्होंने अपने बोल्ड रोल्स और स्क्रीन प्रेजेंस से लोगों का दिल जीत लिया था। हालांकि, फिर अंडरवर्ल्ड से उनके जुड़ाव और एक ड्रग मामले में आने के बाद उनका करियर लगभग खत्म हो गया। दरअसल, ऐसा भी कहा जाता था है कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथ उनके कथित संबंध थे।

यह भी पढ़ें: ‘पहले मुझे मार डालो’, पैसों के खातिर अरशद वारसी ने किया था इस फिल्म में काम, निर्देशक से कही थी ये बात

क्या बोलीं ममता कुलकर्णी?

दाऊद संग रिश्तों पर बात करते हुए ममता ने कहा, “दाऊद का कहां लेना-देना है। दाऊद से मेरा दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। किसी एक का नाम जरूर था, लेकिन आप देखोगे उसने कोई बम ब्लास्ट या एंटी नेशनल चीज नहीं की थी देश के अंदर। मैं उसके साथ तो नहीं हूं, लेकिन वह कोई आतंकवादी नहीं है। आपको उसका फर्क समझ में आना चाहिए।”

इसके आगे अभिनेत्री ने कहा, “आप जब दाऊद का नाम लेते हो, जिसके साथ मेरा नाम जुड़ा उसने कभी बम ब्लास्ट नहीं किया बॉम्बे के अंदर… कभी सुना आपने। जिसका नाम आप ले रहे हो… दाऊद का नाम कभी था ही नहीं, जिसका नाम आप ले रहे हो दाऊद का, उससे मैं कभी जीवन में नहीं मिली हूं।”  

25 साल बाद भारत लौटीं ममता

बॉलीवुड छोड़ने के बाद अभिनेत्री दुबई चली गई थीं। वह बीते साल के आखिर में 25 सालों के बाद भारत वापस आईं। यहां आने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ कर सन्यास ले लिया। फिर महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली और संन्यासी बन गईं।फिर उन्हें महामंडलेश्वर बना दिया गया, लेकिन इसे लेकर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें: ‘मिठाई खाकर जाना’, 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने रचाई दूसरी शादी? इंटरनेट पर छाया वीडियो, जानें सच्चाई