बॉलीवुड की बेहतरीन और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक रहीं ममता कुलकर्णी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सैफ अली खान, शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई मूवीज की हैं। हालांकि, एक समय के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और वहां से अचानक गायब हो गईं। अब ममता किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। जब से यह घोषित किया गया कि उन्हें महामंडलेश्वर बनाया जा रहा है, तभी से इसे लेकर विवाद हुआ।
फिर वह महामंडलेश्वर बनी भी और बाद में खबरें आई कि उन्हें निष्काषित कर दिया गया है। यहां तक कि किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी ने तो यह भी इल्जाम लगाया कि ममता कुलकर्णी 10 करोड़ रुपये देकर महामंडलेश्वर बनी हैं। अब इस पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में जवाब दिया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।
ममता कुलकर्णी ने बताया क्यों किया था ‘मुझको राणा जी माफ करना’ सॉन्ग, यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
ममता कुलकर्णी के बैंक अकाउंट है सीज?
दरअसल, ममता कुलकर्णी हाल ही में ‘आप की अदालत’ शो का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने महामंडलेश्वर बनने को लेकर, अपनी फिल्मों समेत कई पर्सनल और प्रोफेशनल मुद्दों पर बात की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि महामंडलेश्वर हिमांगी ने कहा कि आप 10 करोड़ देकर महामंडलेश्वर बनी हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे पास 10 क्या मेरे पास 1 करोड़ रुपया भी नहीं है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरे बैंक अकाउंट सील किए हैं सरकार ने। आपको मालूम भी नहीं होगा कि मैं मेरी लाइफ में कैसे रह रही हूं। मैं बहुत त्याग किया है, बहुत चीजों का। मेरे अकाउंट सीज है, मेरे पास पैसे नहीं है। गुरु भेट देनी पड़ती है, जो मैंने उधार लेकर 2 लाख दिए हैं।
खुद को बताया मां काली का प्रतीक स्वरूप
इसके बाद जब ममता कुलकर्णी से पूछा गया कि आप कह रही हैं आपमें मां काली की शक्ति है, इसलिए रथ रुक गए थे महाकुंभ में। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं उनका प्रतीक स्वरूप हूं। साथ ही ममता ने बताया कि उनके तीन अपार्टमेंट खराब हालत में हैं, दीमकों से भरे हुए हैं और वित्तीय संघर्षों के कारण उन्हें 23 सालों से खोला नहीं गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि एक सीबीआई अधिकारी ने पदोन्नति पाने के लिए उनका नाम एक मामले में जोड़ा, लेकिन बाद में उन्हें उनके पद से हटा दिया गया। उच्च न्यायालय ने लास्ट में मामले को खारिज कर दिया।
