इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता ममूटी का आज 74वां जन्मदिन है। उनका असली नाम मुहम्मद कुट्टी पानापरम्बिल इस्माइल है, मगर उनके फैंस उन्हें ममूटी नाम से जानते हैं। उन्होंने अपने पांच दशक लंबे अभिनय करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वो सफल सितारों में से एक हैं और हर बार उन्होंने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है। उनका अनोखा आकर्षण और कौशल कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों से भी बढ़कर है।
ममूटी ने जितना नाम अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कमाया है, उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही सफल है। वो सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं, उनके पास 340 करोड़ की संपत्ति है, जिसमें कई बंगले, गाड़ियां और अन्य चीजें शामिल हैं।
ममूटी की सबसे बेशकीमती संपत्तियों में से एक कोच्चि के कदवंतरा में झील के किनारे बना एक आकर्षक बंगला है, जिसमें वो अपने बेटे, अभिनेता दुलकर सलमान के साथ रहते हैं। उनका ये बंगला करीब 4 करोड़ रुपये का है, जिसमें फर्श से छत तक फैली बड़ी कांच की खिड़कियां हैं और हरियाली है। ये एक लग्जरी विला है, जिसमें रहने की इच्छा हर किसी की हो सकती है।
यह भी पढ़ें: आने वाली ईद पर सलमान खान नहीं अजय देवगन की फिल्म होगी रिलीज, भाईजान से पहले सिंघम मचाएंगे ‘धमाल’
विदेश में भी फैला है रियल एस्टेट बिजनेस
ममूटी केवल फिल्मों से ही नहीं कमाते, बल्कि उन्होंने कई बड़े इनवेस्टमेंट भी किए हैं। उनके पास केरल की खेती की जमीन है, इसके साथ-साथ उनके पास कोच्चि, चेन्नई, बैंगलोर के अलावा दुबई में अमूल्य अचल संपत्ति है।
गाड़ियों का भी है शौक
मेगास्टार का गैरेज किसी महंगे शोरूम जैसा है। उनकी सबसे महंगी कारों में शामिल हैं: जी-क्लास मर्सिडीज/G-Class Mercedes (2.55-4 करोड़): 4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन वाली ये एसयूवी अपनी ताकत और स्टाइल दोनों के लिए मशहूर है। रेंज रोवर स्पोर्ट (1.64-1.84 करोड़): एक ऐसी एसयूवी जिसे अपने कलेक्शन की अनुकूलन क्षमता बढ़ाने के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। जगुआर एफ-टाइप/ Jaguar F-Type, 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ, यह गाड़ी परफॉर्मेंस के मामले में लाजवाब है।
यह भी पढ़ें: आने वाली ईद पर सलमान खान नहीं अजय देवगन की फिल्म होगी रिलीज, भाईजान से पहले सिंघम मचाएंगे ‘धमाल’
यह भी पढ़ें
मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट/Mitsubishi Pajero Sport, टोयोटा लैंड क्रूज़र/Toyota Land Cruiser, मिनी कूपर एस/Mini Cooper S, ऑडी ए7/Audi A7, जगुआर एक्सजे/ Jaguar XJ और बीएमडब्ल्यू ई46 एम3/BMW E46 M3, खास बात ये है कि हर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर “369” है।
ब्रांड की वर्थ
ममूटी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी 340 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति उनके फिल्मी करियर के अलावा बिजनेस और ब्रांड एंडोर्समेंट से हुई कमाई का नतीजा है।