CineGram: बॉलीवुड एक्ट्रेस से संन्यासी बनीं ममता कुलकर्णी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी ममता कुलकर्णी का नाम ड्रग्स केस में भी आया था। ममता कुलकर्णी ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया है और उन्हें महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया है। जब से ये ऐलान हुआ है कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है। राम देव से लेकर धीरेंद्र शास्त्री तक कई लोगों ने इसे गलत माना है। आज हम आपको ममता कुलकर्णी के उस पुराने किस्से के बारे में बताने वाले हैं जब उन्होंने एक पार्टी में जमकर गाली-गलौज की थी। बीच-बचाव कराने आई अमीषा पटेल को भी एक्ट्रेस ने जान से मारने की धमकी दी थी।

‘तुम हेयर ऑयल की शूटिंग के लिए आई हो ना’ अमीषा पर भड़की थीं ममता कुलकर्णी

एनडीटीवी डॉट कॉम पर आईबीटाइम्स के हवाले से छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना मॉरिशस की है। इस पार्टी में ममता कुलकर्णी और अमीषा पटेल दोनों शामिल थे। सब कुछ ठीक था और तभी खाना परोसा जाने लगा। चलती पार्टी के बीच ममता कुलकर्णी बिफर गईं, उन्होंने वहां के वेटर्स और कुकिंग स्टाफ को खाने की खराब क्वालिटी को लेकर डांटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद अमीषा पटेल ने जब ये सब देखा तो वो बीच-बचाव करने पहुंच गईं। ममता को वेटर को परेशान करते देख अमीषा पटेल ने कोई कमेंट किया और ममता ने उसके जवाब में कहा, “तुम हेयर आॉयल की शूटिंग करने मॉरिशस आई हो ना? तुम्हें बता दूं कि मुझे इसके लिए पन्द्रह लाख रुपए मिलते हैं। और तुम्हें सिर्फ एक लाख रुपए मिले हैं। तो बड़ा स्टार कौन हुआ? तुम या मैं?”

‘रंग दे बसंती’ गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान 8-10 घंटे तक खड़ी रहीं लता मंगेशकर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किए कई बड़े खुलासे

अमीषा पटेल ने खुद किया इस विवाद का खुलासा

इस घटना के कई सालों बाद मसाला डॉट कॉम नाम की एक वेबसाइट से अमीषा पटेल ने इस विवाद को लेकर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि खाने की क्वालिटी की वजह से ममता और उनके मैनेजर ने कुक और स्टाफ को गाली देना शुरू कर दिया, जब अमीषा ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि यहां सब यही खाना खा रहे हैं तो ममता कुलकर्णी और उनकी मैनेजमेंट टीम नाराज हो गई। अमीषा पटेल ने कहा था, “हम मिस्टर बजाज (बजाज सेवाश्रम फेम) की डिनर पार्टी में थे। ममता खाने को लेकर शिकायत कर रही थीं और सब परेशान हो रहे थे। सिर्फ ममता ही नहीं उनके सेक्रेटरी भी वहां के स्टाफ को गाली दे रहे थे।”

अमीषा ने कहा कि जब उन्होंने ममता को टोका तो वो अपना स्टारडम दिखाने लगीं जबकि कुक ने कोशिश की थी कि खाना भारतीय बने। अमीषा ने कहा,”मॉरिशस में होने के बाद भी होस्ट भारतीय कुक से अच्छा खाना बनवाने की पूरी कोशिश कर रहे थे। मुझे नहीं लगता कि इस बात के लिए उनसे शिकायत करनी चाहिए थी। अमीषा ने कहा कि यही बात मैंने ममता से कही मगर वो मुझसे नाराज हो गईं क्योंकि उनके हिसाब से वो बहुत बड़ी स्टार थीं। अमीषा ने बताया कि ममता ने उनसे कहा कि तुम अपने आपको समझती क्या हो?

ममता कुलकर्णी के मैनेजर ने दी थी अमीषा पटेल को धमकी?

अमीषा पटेल ने बताया कि उनके और ममता के बीच की बहस बढ़ गई तो ममता के मैनेजर ने धमकी दी कि वो मुझे पीटेंगे। अमीषा ने बताया कि उनकी मां आशा पटेल ने ममता के मैनेजर को वॉर्निंग दी कि मेरी बेटी को हाथ लगाने के बारे में सोचना भी मत। अमीषा ने बताया कि उनकी मां ने ममता और उनके मैनेजर को खूब चिल्लाया था। अमीषा की मां ने कहा, ‘तुम मेरी बेटी को छूने की हिम्मत मत करना।’ हालांकि इस बारे में ममता कुलकर्णी की तरफ से कभी कुछ नहीं कहा गया।

विक्की कौशल की ‘छावा’ में अब नहीं दिखेगा संभाजी का डांस, राज ठाकरे से मिले डायरेक्टर, फिल्म से हटेंगे आपत्तिजनक सीन्स

धीरेंद्र शास्त्री ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने को बताया गलत

धीरेंद्र शास्त्री ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर आपत्ति जाहिर की है। उनका कहना है कि पदवी उसे दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या फिर साध्वी बनने का भाव हो। उन्होंने कहा कि हम खुद अभी तक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए हैं, ये इतना आसान नहीं है। यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर रामदेव ने जताई आपत्ति

सिर्फ धीरेंद्र शास्त्री ही नहीं स्वामी रामदेव ने भी ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनाए जाने पर आपत्ति जताई है। मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर अपना विरोध जाहिर किया। रामदेव ने कहा एक अभिनेत्री महामंडलेश्वर बनी हैं, एक दिन में किसी को संतत्व नहीं हो सकता। उसके लिए कई सालों की साधना लगती है। हम लोगों ने 50-50 सालों का तप करने के बाद साधुता को पाया है। आजकल देखने को मिल रहा है कि किसी की भी मुंडी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया जा रहा। ऐसा नहीं होना चाहिए। यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

किन्नर जगतगुरु हिमांगी सखी ने भी ममता कुलकर्णी पर उठाए सवाल

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर ट्रांसजेंडर कथावाचक जगतगुरु हिमांगी सखी ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने ममता कुलकर्णी के पिछले विवादों के बारे में बात करते हुए कहा कि समाज को उनका अतीत अच्छे से पता है ऐसे में वो महामंडलेश्वर कैसे बन सकती हैं? उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़ा की स्थापना किन्नर समाज के लिए की गई थी। अखाड़े में महिलाओं को पद दिया जाने लगेगा तो इसे किन्नर अखाड़ा कहना ठीक नहीं है, फिर अखाड़े का नाम बदल देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आप इस तरह के व्यक्ति को महामंडलेश्वर बनाकर सनातन धर्म को किस तरह का गुरु दे रहे हैं? हिमांगी सखी ने पट्टाभिषेक के दौरान ममता कुलकर्णी के मुंडन ना होने पर भी सवाल खड़े किए हैं। यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

संन्यास लेने के बाद ममता कुलकर्णी ने बदला अपना नाम

ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में संन्यास की दीक्षा ली और संगम तट पर अपना पिंडदान किया। इसके बाद ममता कुलकर्णी का पट्टाभिषेक हुआ और उन्होंने संन्यास ग्रहण करने के बाद भगवा वस्त्र धारण किए। उन्हें नया नाम भी मिल गया है। ममता कुलकर्णी का नया नाम है- श्री यमाई ममता नंद गिरि। ममता कुलकर्णी ने संन्यास की दीक्षा किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से ली है।

यहां देखिए अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स का मूवी रिव्यू