Manjummel Boys Crossed 100 Crore: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिल रही है। कोरोना काल से साउथ फिल्मों का बोलबाला बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए मिल रहा है। इसमें ‘पुष्पा’, ‘KGF 2’, ‘कांतारा’ और ‘RRR’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं और जबरदस्त कमाई कर इतिहास ही रच दिया। इनके आगे हिंदी फिल्मों का भी दम नहीं दिख पाया। ऐसे में अब एक और साउथ फिल्म चर्चा में है, जिसका टाइटल ‘मंजुम्मेल बॉयज’ (Manjummel Boys) है। ये एक मलयाली भाषा की फिल्म है, जिसने थोड़े समय में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है।
दरअसल, ‘मंजुम्मेल बॉयज’ को 22 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसे चिदंबरम द्वारा निर्देशित किया गया था। ये एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। इसने दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई कर ली है। मूवी ने 12 दिनों में इस आंकड़े को पार कर लिया है। साल 2024 में 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली ये पहली मलयालम फिल्म बन गई है। इसमें बिन शाहिर और श्रीनाथ ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म को मलयालम भाषा में रिलीज किया गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
बहरहाल, अगर ‘मंजुम्मेल बॉयज़’ की कहानी की बात की जाए तो ये सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें साल 2006 में तमिलनाडु में हुई वास्तविक जीवन की घटना को दिखाया गया है। मूवी रिलीज होने के बाद तमिलनाडु में धूम मचा रही है। यहां पर ये 10 करोड़ कमाने वाली पहली मलयाली फिल्म बन गई है। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि अगर मूवी इसी तरह से कमाई लगातार करती रही तो ये कहना गलत नहीं होगा कि तमिलनाडु के बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा भी जल्द ही छू लेगी। जबकि फिल्म के बजट 20 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
आपको बता दें मलयालम की बहुत ही कम फिल्में ही होती हैं, जो इस तरह के कमाई के बड़े आंकड़े को छू पाती हैं। यहां तक कि ये फिल्म रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ने के लिए तैयार है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे के दिनों में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा होना वाला है।