Priyanka Chopra and Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने हाल ही में अपनी बेटी का पहला जन्मदिन मनाया। जिसके बारे में निक जोनस ने एक इंटरव्यू में बात की। निक ने बताया कि कैसे प्रियंका और उन्होंने बेटी मालती मैरी (Malti Marie Chopra Jonas) का पहला जन्मदिन मनाया। निक ने बताया कि बेटी के लिए उन्होंने एक पार्टी रखी और खास तरीके से जश्न मनाया।

केली क्लार्कसन को दिए इंटरव्यू में, निक ने मालती मैरी को “खूबसूरत और अद्भुत” कहा और यह भी बताया कि उनकी बेटी के साथ ये पहला साल कैसा रहा। पैदा होने के बाद मालती को 100 दिनों तक एनआईसीयू में रहना पड़ा था। इसके बाद ये कपल बेटी को घर लाया था। जब उनकी बेटी एनआईसीयू में थी, ये वक्त उनके लिए काफी कठिन था।

बेटी को लेकर निक जोनस ने सजाए हैं सपने
जोनस (Nick Jonas) ने बताया कि उनकी बेटी ने अभी चलना शुरू नहीं किया है, लेकिन जब वो चलना शुरू करेगी वो उनके पीछे-पीछे भागेंगे। जोनस ने कहा,”उसने अभी तक चलना शुरू नहीं किया है, लेकिन जब करेगी, मुझे खूब सारे सब्र और आरामदायक जूतों की जरूरत होगी, क्योंकि मुझे उसके पीछे-पीछे भागना होगा।

निक ने बताया कि वह और प्रियंका इस साल के अंत में खूब घूमने वाले हैं और इस बार वह अपनी बेटी के साथ प्लान बनाएंगे। बता दें कि प्रियंका-निक की बेटी के जन्म को एक साल हो चुका है, लेकिन उन्होंने अब तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। फैंस बेसब्री से मालती को देखने का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में एक दूसरे से शादी की थी। इसके बाद 2022 में दोनों बेटी के माता-पिता बने। कपल ने पिछले साल सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के जन्म का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था,”हमें यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है। हम इस विशेष समय के दौरान सम्मानपूर्वक गोपनीयता चाहते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद।”