हरियाणा के हिसार में जन्मीं मल्लिका शेरावत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। रोहतक से पढ़ाई और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर करने के बाद उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ बीपीएल के व्यावसायिक एड से की। एक छोटे से शहर से आने की वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में मल्लिका जैसे-जैसे आगे बढ़ती गईं कामयाबी उनके कदम चूमती गई। मल्लिका ने 2002 की फिल्म ‘जीना सिर्फ़ मेरे लिये’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। हालांकि उन्हें पहचान मिली फिल्म ‘मर्डर’ से। साल 2003 में आई फिल्म ‘ख़्वाहिश’ और 2004 की फिल्म ‘मर्डर’ में मल्लिका शेरावत के किरदार ने उन्हें बॉलीवुड का नया सेक्स सिंबल बना दिया।
जुन 2007 में हॉगकॉन्ग की एक प्रसिद्ध मैगजीन ने उसे एशिया के सबसे खूबसूरत 100 लोगों की सूची में शामिल किया। मल्लिका बॉलीवुड की उन चुनिंदा अदाकारों में हैं जिन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में भी कदम रखा। साल 2005 में आई चाइनीज़ फिल्म ‘द मिथ’ (The Myth) में मशहूर अभिनेता जैकी चैन के साथ नज़र आने वाली मल्लिका बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं। 2009 में मल्लिका ने दूसरी हॉलीवुड फिल्म Hisss में भी अपनी अदाकारी का जौहर मनवाया। इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी थे। शेरावत ने कैलिफोर्निया में आयोजित 16वें वार्षिक डायवर्सिटी अवॉर्ड में 2008 का रीनेसन्स आर्टिस्ट खिताब अपने नाम किया। अपने कॅरियर की उपलब्धियों और चैरिटी वर्क की वजह से उन्हें लॉस एंजिलिस की सम्मानीय नागरिकता प्रदान की गई।
आइए देखते हैं मल्लिका शेरावत की कुछ शानदार तस्वीरें।