Malini Awasthi Support Khan Sir Wife: फेमस टीचर खान सर ने शादी कर ली है और शादी के बाद उन्होंने पटना में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें बिहार समेत कई दूसरे राज्यों से वीवीआईपी हस्तियां शामिल हुईं। इस ग्रैंड रिसेप्शन में खान की वाइफ घूंघट में नजर आईं। अब सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे लेकर बहस शुरू कर दी है, किसी ने कहा कि सर घूंघट प्रथा पर लोगों को बताते हैं और उनकी वाइफ खुद घूंघट में नजर आई। इसके अलावा कुछ ने टीचर पर ‘पर्दा प्रथा’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

अब इसी बीच सिंगर मालिनी अवस्थी ने खान सर की वाइफ का सपोर्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने खान सर की वाइफ के घूंघट ओढ़ने के बारे में लिखा। उनके इस पोस्ट पर भी कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है।

Thug Life Review LIVE: ‘कल्‍ट क्‍लासिक थ्र‍िलर’ है कमल हासन की ‘ठग लाइफ’, फिल्म देखने से पहले यहां पढ़ें रिव्यू

मालिनी ने किया खान सर की वाइफ को सपोर्ट

मालिनी अवस्थी ने अपने सोशल मीडिया पर खान सर की रिसेप्शन के दो फोटो शेयर किए। इसमें से एक में खान सर और उनकी पत्नी नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में सिर्फ उनकी वाइफ हैं। इन दोनों ही तस्वीर में जो एक चीज कॉमन है, वो है  कि खान सर की वाइफ ने घूंघट लिया हुआ है। तस्वीर शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, “विवाह के सार्वजनिक स्वागत समारोह में एक वधु ने शालीनता से घूंघट ओढ़ लिया, और इससे लोगों को तकलीफ हो गई। उन्हें ज्यादा हुई, जो घूंघट के भाव को समझने की न तो दृष्टि रखते हैं ना सम्मान और ये लोग नारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पैरोकार बनते हैं। ये कैसे नकारात्मक समय में हम जी रहे हैं।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “जिनके पास घूंघट के भाव को समझने की दृष्टि नहीं है, वह संकोच लज्जा और मर्यादा का भाव क्या समझेंगे! शिक्षा का अभीष्ट है संस्कार! शादी एक सुंदर और सार्थक संबंध है, इस मंगल अवसर पर वर-वधु के लिए नए जीवन के इस पथिक्रम में सुख, शांति, और परस्पर विश्वास के साथ आगे बढ़ते रहने की कामना करनी चाहिए ना कि निम्न स्तर का विमर्श। खान सर और उनकी धर्मपत्नी को अनन्य स्वस्तिकामना।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान की शादी

बता दें कि खान सर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ही सिवान की रहने वाली एएस खान से शादी कर ली थी। इसके बाद विवाह का खुलासा उन्होंने छात्रों के सामने कोचिंग क्लास में किया। फिर खान सर ने 2 जून को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, जिसमें वह पहली बार अपनी पत्नी के साथ दिखाई दिए।

57 की उम्र में दूसरी बार पिता बनेंगे अभिनेता अरबाज खान? पत्नी शूरा संग पोज देते आए नजर