लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कांग्रेस नेता गौरव पांधी को लीगल नोटिस भेजा है। मालिनी अवस्थी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी है। मालिनी अवस्थी ने गौरव पांधी को टैग करते हुए लिखा, ‘सत्यमेव जयते, यह है मेरा लीगल नोटिस!’ उन्होंने नोटिस की कॉपी भी शेयर की है। बता दें कि गौरव पांधी ने मालिनी अवस्थी पर बीजेपी सरकार में करोड़ों रुपये कमाने का आरोप लगाया था। साथ ही उनके पति और यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी पर भी निशाना साधा था।

गौरव पांधी और मालिनी अवस्थी के बीच ट्विटर वॉर की शुरुआत, गौरव के एक ट्वीट से हुई। इस ट्वीट में उन्होंने मालिनी अवस्थी के पति और यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्‍थी पर गरीब प्रवासी मजदूरों के साथ बीजेपी के शाखा बॉय जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया। यही नहीं, गौरव पांधी ने मालिनी अवस्थी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने यूपी सरकार के लिए सैकड़ों शो कर करोड़ों रुपये कमाए हैं।

गौरव पांधी ने ट्वीट कर लिखा था, ‘यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी गरीब प्रवासी मजदूरों के साथ बीजेपी के शाखा बॉय जैसा सलूक कर रहे हैं। सिर्फ इसलिए क्योंकि उनकी पत्नी मालिनी अवस्थी यूपी सरकार के लिए सैकड़ों शो करती हैं और बीजेपी सरकार से करोड़ों की कमाई करती हैं।’ जिसके जवाब में मालिनी अवस्थी ने लिखा, ‘अपनी इस बात का प्रमाण दो या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहो गौरव पांधी’।

गायिका ने आगे लिखा, ‘एक स्त्री के 48 वर्षों के परिश्रम को दुर्भावना से देखने वाले, तुम्हारी घिनौनी राजनीति के तरकश में तीर कम पड़ गए तो इस नीचता पर उतर आए? मेरे पति के चरित्र व ईमानदारी की मिसाल पूरे प्रदेश में दी जाती है…।’