मलयालम फिल्म डायरेक्टर प्रकाश कोलेरी के निधन की खबर सामने आई है। उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, उनका शव मंगलवार को उनके घर में पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि वह केरल के वायनाड जिले में उनका घर था, जहां वह पर मृत पाए गए।

रिपोर्ट्क की मानें तो कोलेरी अपने घर में अकेले रहा करते थे, जब वह दो दिन तक घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को शक हुआ। रिश्तेदारों ने उन्हें संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई बात नहीं हो पाई। जिसके बाद पड़ोसी और रिश्तेदार दरवाजा तोड़कर घर में घुसे, जहां वह मृत पाए गए।

कोलेरी ने साल 1987 में फिल्म ‘मिज़ियिथालिल कन्नीरुमयी’ के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। मीडिया वन के अनुसार, कोलेरी ने साउदर्न फिल्म इंस्टीट्यूट, तिरुवनंतपुरम में एक्टिंग की पढ़ाई की थी। उनके निर्देशन में बनी पहले फिल्म ‘मिज़ियिथलिल कन्नीरुमयी’ में प्रसिद्ध अभिनेता मुरली और आशा जयराम ने साथ में काम किया था।

साल1993 की फिल्म ‘अवन अनंतपद्मनाभन’ उनका काम सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। फिल्म में कन्नड़ अभिनेता-निर्देशक रमेश अरविंद, सुधा चंद्रन, एमजी सोमन, माथु, राजन पी देव और टीजी रवि समेत कई कलाकार शामिल थे।

साल 1999 में फिल्म ‘वरुम वराथिरिककिला’ का निर्देशन करने के बाद, कोलेरी ने एक लंबा ब्रेक लिया और 14 साल बाद फिल्म ‘पट्टुपुष्ठकम’ के साथ सिनेमा में वापसी की, बतौर डायरेक्टर ये उनका आखिरी काम था। बता दें कि जितनी भी फिल्में उन्होंने बनाई, सबको उन्होंने खुद लिखा था।