साउथ इंडस्ट्री में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। कुछ दिनों पहले मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको को ड्रग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और अब केरल पुलिस की एक्साइज टीम ने 27 अप्रैल को मलयालम फिल्म डायरेक्टर खालिद रहमान और अशरफ हमजा समेत एक अन्य शख्स को उनके घर से गिरफ्तार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन तीनों लोगों पर अपने फ्लैट में हाइब्रिड गांजा रखने का आरोप है।
हाइब्रिड गांजा किया जब्त
बता दें कि ‘मनोरमा ऑनलाइन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, केरल पुलिस की एक्साइज टीम के अधिकारियों ने आधी रात लगभग 2 बजे कोच्चि स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा, जहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों के पास 1.6 ग्राम हाइब्रिड गांजा मिला, जिसे अधिकारियों ने जब्त किया। इसमें दो मलयालम डायरेक्टर्स खालिद रहमान और अशरफ हमजा थे और एक इनका करीबी दोस्त शालिफ मोहम्मद था। वहीं, अधिकारियों ने जिस फ्लैट पर छापा मारा गया, वह सिनेमैटोग्राफर समीर ताहिर ने किराए पर लिया था।
जब भरी महफिल में रेखा को ऐश्वर्या राय ने कह दिया था मां, ऐसा था सदाबहार एक्ट्रेस का रिएक्शन
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
‘मनोरमा’ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें एक अधिकारी ने बताया कि इन तीनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम, 1985 की धारा 20 (बी) (II) ए और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब हमने फ्लैट पर छापा मारा, तो वो गांजा का सेवन की तैयारी ही कर रहे थे। पूछताछ करने के बाद पता चला कि तीनों व्यक्ति लंबे समय से गांजा का सेवन कर रहे थे।
इनकी गिरफ्तारी के बाद, निर्देशकों के संघ फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) ने खालिद और अशरफ दोनों को निलंबित करने का फैसला किया है। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सिबी मलयिल द्वारा पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। पता चला है कि केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (KFPA) ने भी FEFKA के इस कदम को अपना समर्थन दिया है।
बता दें कि खालिद रहमान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अलपुझा जिमखाना’ के अलावा ‘थल्लूमाला’ और ‘अंडा’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है। वहीं, अशरफ हमजा ने मलयालम फिल्म ‘तमाशा’ समेत गई फिल्मों का निर्देशन किया है। फिलहाल एक्साइज विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रहा है और जल्द ही इसके बारे में ज्यादा जानकारी लोगों के सामने आ सकती है। साथ ही इसकी सप्लाई चेन का भी खुलासा हो सकता है।