मलयालम सिनेमा में अपने काम के लिए मशहूर अभिनेता बाला को आज सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। बाला फिल्म डायरेक्टर शिवा के भाई हैं, जिन्होंने ‘वीरम’, ‘वेदालम’ जैसी कई मूवीज का निर्देशन किया है और अब वह ‘कंगुवा’ लेकर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बाला की एक्स वाइफ और सिंगर अमृता सुरेश ने एक्टर के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद कदवंतरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया। एक्टर पर पर घरेलू हिंसा का आरोप है।

सिर्फ इतना ही नहीं, एक्टर की ने उनके ऊपर 12 साल की बेटी के साथ बदसलूकी करने का आरोप है। ऑन मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, अमृता ने अपनी शिकायत में बाला पर सोशल मीडिया के जरिए उनका अपमान करने का आरोप लगाया है और कहा है कि उनके वीडियो ने उनकी बेटी को भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाया है। साथ ही तलाक के समझौते का भी उल्लंघन किया है, जो व्यक्तिगत हमलों को प्रतिबंधित करता है।

अमृता सुरेश ने कहा है कि वह लगातार मुझे और मेरी 12 साल की बेटी को परेशान कर रहे हैं, यह तक कि हमारे बारे में ऑनलाइन इंटरव्यू भी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाला के मैनेजर राजेश को भी एक्टर के कोच्चि स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आज शाम उन्हें अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है, लेकिन बाला की योजना मामले को पूरी तरह से रद्द करने के लिए केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की है। यह जानकारी उनकी वकील फातिमा सिद्दीकी ने दी है।

बेटी ने भी लगाए थे आरोप

बाला की एक्स वाइफ ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी अवंतिका ने भी बाला पर आरोप लगाए थे। बाला का कहना था कि अमृता उन्हें बेटी से मिलने से रोकती हैं। इसके बाद एक्टर की बेटी अवंतिका ने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मां के साथ बदतमीजी करते थे। इसके बाद बाला ने फेसबुक लाइव पर जाकर बेटी से कहा था कि अगर वह उनसे नहीं मिलना चाहती, तो वह अब उनके साथ कोई रिश्ता नहीं रखेंगे।

यहां तक कि बाला और अमृता के पूर्व ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उसने अभिनेता को उनकी एक्स वाइफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा था, जब वह उनके लिए काम कर रहा था।