मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मलयाली फिल्मों के मशहूर एक्टर विनोद थॉमस का 45 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर पंपडी के पास एक होटल में खड़ी कार में मृत पाए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया है कि होटल प्रबंधन ने उन्हें ये जानकारी दी कि उनके होटल की पार्किंग में खड़ी कार में एक व्यक्ति काफी समय से बेहोश पड़ा है।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्टर ने कई बार आवाज दी, लेकिन जब एक्टर ने रिस्पॉन्स नहीं दिया तो पुलिस ने शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। पुलिस ने वहां पहुंचकर एक्टर को कार से निकाला और उन्हें करीबी हॉस्पिटल में जांच के लिए ले गई, लेकिन तब तक विनोद की मौत हो चुकी थी। लोग कई घंटों से लापता विनोद थॉमस की तलाश कर रहे थे।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि विनोद के मौत के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत का कारण कार में चल रहे एसी से निकली जहरीली गैस हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही की जा सकेगी। विनोद थॉमस के पोस्टमॉर्टम के बारे में पुलिस अधिकारियों द्वारा अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। थॉमस के निधन के बाद से उनके फैंस सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।
इन फिल्मों में किया काम
विनोद थॉमस ने कई हिट मलयालम फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने ‘अय्यप्पनम कोशियुम’ में काम किया था। एक्टर की यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। इसमें बीजू मेनन और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे स्टार लीड रोल में थे। इसके अलावा एक्टर ‘नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला’, ‘ओरु मुराई वन्थ पथाया’, ‘हैप्पी वेडिंग’ और ‘जून’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे।