Malang Movie Review, Rating, and Release LIVE Updates: आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म मलंग आज रिलीज हो गई है। आते ही फिल्म सिनेमाघरों में छा गई है। रोमांटिक थ्रिलर एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अनिल कपूर और साथ में कुणाल खेमु भी हैं। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी आदिय की फिल्म मलंग का फैंस को लंबे वक्त से इंतजार था। फिल्म के गाने दर्शकों को काफी पसंद आए। वहीं फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी हुई जिसे देखने के लिए तमाम बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे।
आज जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो पब्लिक और क्रिटिक रिव्यूज भी सामने आ रहे हैं। इस फिल्म के एक्शन की तो जबरदस्त तारीफें हो रही हैं।
वहीं रोमांस के मामले में दिशा और आदित्य को काफी पसंद किया जा रहा है।गोवा में फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हुई है, ऐसे में फिल्म के अंदर कमाल की लोकेशंस को बेहतरीन ढंग से शूट किया गया है जो दिशा और आदित्य के बीच कैमेस्ट्री को और रोमांटिक माहौल देता है।
फिल्म मलंग की कहानी की बात करें तो क्रिसमस की एक रात दिखाई गई है, जो गोवा में बीतती है। । गोवा की ट्रिप में अद्वैत (आदित्य रॉय कपूर) एक खूबसूरत लड़की सारा (दिशा पाटनी) से मिलता है। अद्वैत चुप रहने वाला लड़का है जबकि सारा लंदन से आई एक मस्तमौला लड़की है। 5 साल बाद दो पुलिस ऑफिसर अंजनि अगाशे (अनिल कपूर) और माइकल रॉड्रिक्स (कुणाल खेमू) अद्वैत की तलाश में हैं लेकिन उसने किया क्या है इसी के इर्द गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है।
फिल्म को को प्रोड्यूस किया है लव रंजन, अंकुर गर्ग, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने। फिल्म का म्यूजिक मिथुन और अंकित तिवारी का है जो कि लोगों को बहुत पसंद आया है। मलंग मलंग गाने के दोनों वर्जन्स को काफी अच्छे रिएक्शन भी मिले। अब फिल्म को लेकर लोग क्या रिएक्शनदे रहे हैं आइए जानते हैं:-
फिल्म का नाम: Malang
Malang स्टार कास्ट: आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमु
Malang पब्लिक रेटिंग्स: 3.5
Malang डायरेक्टर: मोहित सूरी
Highlights
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने मलंग को स्टोरी के लिहाज से काफी बेस्ट बताया है। उनके मुतबाकि फिल्म बेस्ट थ्रिलर है।
फिल्म में हर कलाकार के एक्टिंग की तारीफ हो रही है। उनके फिल्म में डायलॉग ने उनके किरदार को और भी वजनदार बना दिया है। रॉय कपूर ने ऐक्शन-इमोशन और रोमांस में खुद को साबित किया है। फिल्म में उनकी बॉडी और बॉडी लैंग्वेज का ट्रांसफॉर्मेशन काबिल-ए-तारीफ है।
फिल्म देख कर दर्शक कहरहे हैं कि मूवी का एक्शन बढ़िया है लेकिन अनिल कपूर फिल्म का लाइम लाइट लेजाते दिख रहे हैं। अनिल कपूर के काम की काफी तारीफ हो रही है।
मलंग में अनिल कपूर ने दिशा पाटनी और आदित्य रॉय के साथ काम किया । जब उनसे पूछा गया इस फिल्म के दौरान उनका एक्सपीरियंस कैसारहा। तो उन्होंने अपने कोस्टार्स की तारीफ की। साथ ही दिशा और आदित्य को लेकर उन्होने कहा कि इस फिल्म के बाद आदित्य दिशा बड़े स्टार्स बन जाएंगे।
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म को कुछ लोग 'कूड़ा' बता रहे हैं। इस फिल्म को डिजास्टर बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि स्ट्रीट डांसर 3 के बाद ये फिल्म सुपर कचरा है।
फैंस फिल्म को देखकर बोल रहे हैं कि मजा आ गया। रोमांस से भरे सीन बेहदशानदार हैं। दिशा पाटनी क्या लग रही हैं। रोमांस के मामले में दिशा और आदित्य को काफी पसंद किया जा रहा है।गोवा में फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हुई है, ऐसे में फिल्म के अंदर कमाल की लोकेशंस को बेहतरीन ढंग से शूट किया गया है जो दिशा और आदित्य के बीच कैमेस्ट्री को और रोमांटिक माहौल देता है।
रोहित जैसवाल ने फिल्म मलंग के रिव्यू में कहा है- अनिल कपूर और दिशा पाटनी कने फिल्म को संभाल लिया। फिल्म डार्क है और आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आगे कहानी में क्या होगा।
Malang को लेकर दर्शक कह रहे हैं कि 'ये फिल्म फुल ऑफ रोमांस है, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी है। असल मायनों में यही मोहित सूरी की फिल्म है। फिल्म में आदिय की क्या बॉडी ट्रान्सफॉरमेशन है। मजा आ गया।'
अनिल कपूर की अदाकारी ने चुराया फैंस का दिल- एक यूजर ने इस फिल्म को 3.5 स्टार्स देते हुए लिखा- आदित्य और दिशा इस एक्शन फिल्म में धमाल मचा रहे हैं। कमाल की थ्रिलर है। फिल्म में कुणाल और अनिल ने दिल जीत लिया है दोनों शो स्टीलर हैं। फिल्म का डायरेक्शन और म्यूजिक बेहद शानदार है।
दिशा पाटनी Malang को लेकर बोलती हैं, 'मैं खुद को 'मलंग' की सारा के सबसे करीब पाती हूं। यह किरदार काफी आधुनिक है। हर चीज की आजादी देता है। खुलकर जिंदगी जीता है। इससे पहले के मेरे किरदार अब तक मुझसे काफी अलग रहे हैं। मैं आजाद हूं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हूं।'
मलंग का स्पेशल स्क्रीनिंग पर दिशा, अनिल कपूर, कुणाल और आदित्य रॉय। फिल्म को अभी तक दर्शकों,क्रिटिक्स और सेलेब्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
मलंग की स्क्रीनिंग पर अनिल कपूर के साथ बेटी सोनम कपूर भी पहुंची थीं। सोनम को फिल्म Malang पसंद आई। सोनम कपूर ने ब्लैक कलर का ड्रेस पहना हुआ था देखें वीडियो:-
मलंग देखने पहुंचे टाइगर श्रॉफ, Baaghi 3 एक्टर ने की दिशा पाटनी की तारीफ: दिशा पाटनी की फिल्म मलंग देखने केलिए कई सारे सितारे पहुंचे। दिशा की फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म में अनिल कपूर का किरदार काफी दिलचस्प है । फिल्म में अनिल एक ऐसा पुलिसवाले की भूमिका में हैं जो कानून को नहीं मानता। अनिल का एटीट्यूड फिल्म में एक दम झक्कास है। वहीं अगर दिशा पाटनी की बात करें तो दिशा अपने रोल में फिट बैठती हैं और पूरी फिल्म में दिशा बेहद आकर्षक और ग्लैमरस लगी हैं। कुणाल खेमू ने भी अपने रोल को बखूबी निभाया है। फिल्म के गाने शानदार हैं जो आपको सीट से बांधे रहेंगे वहीं मोहित सूरी ने अपने निर्देशन से एक बार फिर बड़े पर्दे पर अच्छी कहानी प्रदर्शित की है।
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग (Malang) का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म की बात करें तो... फिल्म की कहानी इन्हीं चारों किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। फिल्म में आदित्य एक ऐसे आदमी का किरदार निभा रहे हैं जिसकी लाइफ स्टेबल नही है और वो अपनी लाइफ में आई उथल-पुथल को खत्म करने की कोशिश में लगा है।
फिल्म मलंग में अनिल कपूर ने दिशा पाटनी और आदित्य रॉय के साथ काम किया । जब उनसे पूछा गया इस फिल्म के दौरान उनका एक्सपीरियंस कैसारहा। तो उन्होंने अपने कोस्टार्स की तारीफ की। साथ ही दिशा और आदित्य को लेकर उन्होने कहा कि इस फिल्म के बाद आदित्य दिशा बड़े स्टार्स बन जाएंगे।
मलंग देखने ढेरों सितारे भी पहुंचे। जिनमें कैटरीना कैफभी एक थीं। कैट को फिल्म काफी पसंद आई।
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मलंग देख कर आ रहे दर्शक कह रहे हैं कि आदित्य, कुणाल, दिशा और अनिल की फिल्म धमाल है। मलंग देख लोग बोल रहे- फिल्म में एक सरप्राइजिंग टर्न आता है, क्या फिल्म बनाई है। एंड में गेम हो जाता है चारों की परफॉर्मेंस कमाल है।
फैंस मलंग को अपनी तरफ से साढ़े तीन स्टार्स भी दे रहे हैं। आदित्य और दिशा की फिल्म में एंट्री धांसू है।' अनिल और कुणाल शो स्टीलर हैं। मोहित का डायरेक्शन और उन्होंने जो फिल्म के लिए म्यूजिक सलेक्ट किया है वह काबिल -ए - तारीफ है। ओवरआल फिल्म देखना तो बनता है। अगर आपको थ्रिलर पसंद है तो ये फिल्म देख आइए।'
मलंग को देखने के बाद फैंस कहते दिख रहे है- 'ऑसम एक्शन, थ्रिलर कमाल का है फिल्म में वहीं क्यूट रोमांस भी देखने को मिल रहा है दिशा और आदित्य के बीच में। आदित्य की परफॉर्मेंस कमाल की है। ब्रिलियंट। वहीं अनिल कपूर की एक्टिंग शानदार है। कुणाल खेमु और दिशा पटानी फिल्म में स्टनिंग दिख रहे हैं। फिल्म का गाना रहूं मैं मलंग मलंग बेहद शानदार है।'