Movie First Look: बॉलीवुड एक्टर आMalangदित्य राय कपूर और दिशा पटानी स्टारर फिल्म मलंग (Malang) का फर्स्ट लुक सामने आया है। फैंस काफी समय से फिल्म से जुड़ी अपडेट का इंतजार कर रहे थे ऐसे में नए साल पर ये फैंस के लिए खास तोहफा है। पोस्टर में आदित्य रॉय कपूर किलर बॉडी लुक में सिक्स पैक एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दिशा पटानी भी पोस्टर में बला की खूबसूरत लग रही हैं। पोस्टर में दिशा अपने कंधे पर देखते हुए नजर आ रही हैं।

आदित्य राय कपूर (Aditya Roy Kapur) पोस्टर में एक बीस्ट की तरह लग रहे हैं। आदित्य की फोटो देखकर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने आदित्य की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि आपकी फिल्म का इंतजार रहेगा वहीं एक अन्य यूजर ने आदित्य की बॉडी की तारीफ करते हुए लिखा कि आपका लुक काफी शानदार है।फिल्म के लिए ज्यादा इतंजार नहीं कर सकता। आपको ढेर सारा प्यार वहीं जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने भी आदित्य की फोटो पर कमेंट किया है। जूनियर बच्चन ने आदित्य की तारीफ करते हुए superb (उत्तम) लिखा है।


रोमांटिक थ्रिलर फिल्म मलंग में आदित्य का फर्स्ट लुक रिवील करते हुए फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने लिखा है कि प्यार सच्चा होता है, इसलिए नफरत भी सच्ची होती है। वहीं दिशा पटानी ने लिखा है- प्यार में एक से दूसरे के जीवन को जीना है। मालूम हो कि फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज किया जाएगा साथ ही ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।

बता दें कि मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म मलंग में आदित्य के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी नजर आएंगे। मेकर्स ने अनिल के जन्मदिन के मौके पर उनका लुक भी रिवील किया था। मोहित के साथ आदित्य रॉय कपूर की ये दूसरी फिल्म है इससे पहले ये जोड़ी आशिकी 2 जैसी सुपरहिट फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं।