Malang Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की फिल्म मलंग ने पहले दिन औसत दर्जे की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार मलंग ने पहले दिन 6 करोड़ रुपये कमाए वहीं अगर शनिवार की बात करें तो दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के चलते फिल्म की कमाई में थोड़ा असर जरूर पड़ेगा। हालांकि जानकारों के मुताबिक फिल्म वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
मलंग को समीक्षकों और दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। दिशा और आदित्य की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। गोवा में फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हुई है जिसके चलते फिल्म के अंदर कमाल की लोकेशंस दिखाई गई हैं। मालूम हो कि फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म को लव रंजन, अंकुर गर्ग, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने को प्रोड्यूस किया है। फिल्म का म्यूजिक मिथुन और अंकित तिवारी का है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मलंग देख कर आ रहे दर्शक कह रहे हैं कि आदित्य, कुणाल, दिशा और अनिल की फिल्म धमाल है। मलंग देख लोग बोल रहे- फिल्म में एक सरप्राइजिंग टर्न आता है, क्या फिल्म बनाई है। एंड में गेम हो जाता है चारों की परफॉर्मेंस कमाल है।
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मलंग देख कर आ रहे दर्शक कह रहे हैं कि आदित्य, कुणाल, दिशा और अनिल की फिल्म धमाल है। मलंग देख लोग बोल रहे- फिल्म में एक सरप्राइजिंग टर्न आता है, क्या फिल्म बनाई है। एंड में गेम हो जाता है चारों की परफॉर्मेंस कमाल है।
कुनाल का रोल ट्रेलर में काफी कम दिखाया गया था लेकिन कहा जा सकता है कि उनके रोल को छिपाने की कोशिश की गई है। क्योंकि फिल्म में कुनाल का किरदार काफी दिलचस्प है।
जब दिशा से पूछा गया कि इस फिल्म के दौरान उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा। तो उन्होंने अपने कोस्टार्स की तारीफ की। साथ ही दिशा और आदित्य को लेकर उन्होने कहा कि इस फिल्म के बाद आदित्य दिशा बड़े स्टार्स बन जाएंगे।
रोमांस के मामले में दिशा और आदित्य को काफी पसंद किया जा रहा है।गोवा में फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हुई है, ऐसे में फिल्म के अंदर कमाल की लोकेशंस को बेहतरीन ढंग से शूट किया गया है जो दिशा और आदित्य के बीच कैमेस्ट्री को और
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के तहत शहर के कई सिनेमाघर शाम तक बंद रहेंगे, ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ सकता है।
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मलंग देख कर आ रहे दर्शक कह रहे हैं कि आदित्य, कुणाल, दिशा और अनिल की फिल्म धमाल है। मलंग देख लोग बोल रहे- फिल्म में एक सरप्राइजिंग टर्न आता है, क्या फिल्म बनाई है। एंड में गेम हो जाता है चारों की परफॉर्मेंस कमाल है।
फिल्म मलंग में अनिल कपूर ने दिशा पाटनी और आदित्य रॉय के साथ काम किया । जब उनसे पूछा गया इस फिल्म के दौरान उनका एक्सपीरियंस कैसारहा। तो उन्होंने अपने कोस्टार्स की तारीफ की। साथ ही दिशा और आदित्य को लेकर उन्होने कहा कि इस फिल्म के बाद आदित्य दिशा बड़े स्टार्स बन जाएंगे।
फैंस मलंग को अपनी तरफ से साढ़े तीन स्टार्स भी दे रहे हैं। आदित्य और दिशा की फिल्म में एंट्री धांसू है।' अनिल और कुणाल शो स्टीलर हैं। मोहित का डायरेक्शन और उन्होंने जो फिल्म के लिए म्यूजिक सलेक्ट किया है वह काबिल -ए - तारीफ है। ओवरआल फिल्म देखना तो बनता है। अगर आपको थ्रिलर पसंद है तो ये फिल्म देख आइए।'
फैंस फिल्म को देखकर बोल रहे हैं कि मजा आ गया। रोमांस से भरे सीन बेहदशानदार हैं। दिशा पाटनी क्या लग रही हैं। रोमांस के मामले में दिशा और आदित्य को काफी पसंद किया जा रहा है।गोवा में फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हुई है, ऐसे में फिल्म के अंदर कमाल की लोकेशंस को बेहतरीन ढंग से शूट किया गया है जो दिशा और आदित्य के बीच कैमेस्ट्री को और रोमांटिक माहौल देता है।