बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भले ही लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हूं, लेकिन वह अकसर ही अपनी पर्सनल लाइफ और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं मलाइका अपने फैशन सेंस की वजह से भी हमेशा लाइमलाइट बटोरती रहती हैं।
हालांकि कई बार अपने आउटफिट की वजह से मलाइका ट्रोल भी हो जाती हैं। अब हाल ही में मलाइका अरोड़ा अंबानी परिवार के वर्ल्ड प्लाजा के ओपनिंग इवेंट में पहुंची थीं। इस इवेंट में एक्ट्रेस ने इतनी बोल्ड ड्रेस पहनी थी कि देखने वाले देखते ही रह गए।
जहां कुछ लोगों को एक्ट्रेस का लुक पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ लोग अभिनेत्री को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस की तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा हुई ट्रोल
दरअसल मलाइका अरोड़ा जिया वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च इवेंट में ट्रांस्पेरेंट ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहन कर पहुंची थी। एक्ट्रेस ने अपनी इस ड्रेस के साथ हैवी नेकपीस कैरी किया था। एक्ट्रेस ने इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस इवेंट से उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक्ट्रेस को उनकी ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
यूजर्स के कमेंट
वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। क यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ’50 साल की आंटी तो उर्फी की प्रोफेसर लग रही हैं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘आधे से ज्यादा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आजकल फैशन को लेकर उर्फी से नोट्स ले रही हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखआ कि ‘ये क्या ही पहन लिया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ऐसे तो पहले रिमोट के कवर होते थे।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ये है इंडियन कल्चर।’ एक यूजर ने लिखा ‘यहां भी जिम वाले कपड़े पहन लेती। इससे तो अच्छे ही हैं वो।’ बता दें, इस इवेंट में रणवीर सिंह, कटरीना कैफ, सलमान खान, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट सुनील शेट्टी जैसे बड़े-बड़े कलाकार पहुंचे थे।