मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की उम्र के अंतर और मलाइका की पूर्व शादी को लेकर इनका रिश्ता सुर्खियों में बना रहता है। इस बात को लेकर एक्टर्स को ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है। मलाइका इस समय अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’को लेकर काफी चर्चा में हैं और इस शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं।

अपने शो के लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान (Farah Khan) के साथ बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने शादी करने को लेकर बात की। फराह ने उनसे सवाल किया था,” क्या वो शादी करने और बच्चों के लिए तैयार हैं?”

शादी पर एक्ट्रेस ने कही ये बात

इसपर मलाइका ने कहा,”हमने इस बारे में बात की है। आप अपने पार्टनर से ऐसी चीजों के बारे में बात करते हैं। मुझे लगता है कि मैं रिश्ते में एक बेहतर इंसान हूं। मैंने जो भी फैसले लिए हैं क्योंकि मैं खुश रहना चाहती थी। आज दो इंसान मेरी जिंदगी में है, वो मुझे खुश रखता है। मुझे फर्क नहीं पड़ता इसके बारे में दुनिया क्या सोचती है।”

अरबाज संग शादी पर किया खुलासा
मलाइका ने अरबाज खान संग अपने रिश्ते को लेकर भी बात की। मलाइका ने कहा कि उन्होंने अपने घर से निकलने के लिए अरबाज खान (Arbaaz Khan) से शादी की थी। फराह के साथ मलाइका ने अपने पूर्व और वर्तमान के रिश्ते पर खुलकर बात की।

इसी दौरान मलाइका ने ये भी खुलासा किया कि अरबाज को उन्होंने प्रपोज किया था। एक्ट्रेस ने कहा,”मैंने अरबाज को प्रपोज किया था। कोई नहीं जानता कि अरबाज ने मुझे प्रपोज नहीं किया था। मैंने ही कहा था कि मुझे शादी करनी है, क्या आप तैयार हैं? अरबाज ने बड़े प्यार से कहा था कि तुम बस दिन और जगह तय कर लो।”

रो पड़ी थीं मलाइका
शो से पहले इसके प्रोमो में मलाइका को भावुक होते दिखाया गया था। फराह से बात करते हुए मलाइका को कहते देखा गया था कि अपने जीवन के जो भी फैसले उन्होंने लिए हैं वो सभी जरूरी थे और वो उनमें खुश हैं। ये कहकर मलाइका रो पड़ी थीं। इसपर फराह उन्हें चुप कराते हुए कहती हैं कि वो रोते हुए भी सुंदर लगती हैं। इसके बाद मलाइका कहती है,”मैं आगे बढ़ चुकी हूं, मेरा एक्स आगे बढ़ चुका है, अब आप सभी कब आगे बढ़ना पसंद करेंगे?”