Malaika Arora And Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा पति अरबाज खान से तलाक लेने के बाद अर्जुन कपूर संग डेटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि अरबाज के साथ शादी तोड़ने के बाद मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान को अकेले पाल रही हैं। मां-बेटे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। बीते महीने ऐसी खबरें सामने आई थीं कि मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान की गर्लफ्रेंड को धमकाती हैं। इस बात को लेकर बाद में एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन भी जाहिर किया था। एक इवेंट के दौरान जब मलाइका से यह सवाल पूछा गया था तो उन्होंने मामले को लेकर अपना पक्ष में रखा था।
मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान से जुड़ा सवाल सुनकर हैरान रह गई थीं। बेटे को लेकर भावुक हुईं मलाइका ने कहा था, ”अरहान बहुत ही कूल बेटा है। वो मुझसे कभी भी कोई सवाल नहीं पूछता है। उसे पता है कि मैं उसकी लाइफ में क्या मायने रखती हूं। मुझे उस पर नाज है।” वहीं बीते महीने मलाइका अरोड़ा करीना कपूर के चैट शो का हिस्सा बनीं थीं। इस दौरान मलाइका ने अरबाज खान संग रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी। मलाइका ने खुलासा किया था कि मां-बाप के तलाक पर बेटे अरहान का क्या रिएक्शन था?
करीना कपूर के शो में मलाइका ने कहा था, ”अरहान ने माता-पिता के तलाक को स्वीकार किया था। तलाक के कुछ महीने बाद अरहान मेरे पास आया और मुझसे कहा था कि आपको खुश देखकर अच्छा लगता है।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरहान खान जल्द ही डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। ऐसी चर्चा थी कि अरहान सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-3’ में डायरेक्टर प्रभुदेवा को असिस्ट करेंगे। अरहान खान अभी सिर्फ 16 साल के हैं। उन्होंने अमेरिकन स्कूल ऑफ मुंबई से पढ़ाई की है। फिलहाल वह ग्रांट मेडिकल कॉलेज एंड श्री जमशेदजी जीजीभाई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल मुंबई के स्टूडेंट हैं।

