Malaika Arora and Arbaaz Khan: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को लेकर बीते साल से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने ही रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है। मलाइका को सोशल मीडिया पर अपनी उम्र से छोटे अर्जुन को डेट करने के कारण जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। वहीं मलाइका ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद मलाइका के फैन्स और ट्रोल्स आपस में भिड़ गए हैं।
तस्वीर में मलाइका ब्लैक और ग्लोडन कलर की ट्यूब ड्रेस पहनी हुई है। मलाइका की यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। खास बात यह है कि मलाइका की तस्वीर पर कुछ ही घंटों में लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ गए हैं। मलाइका की तस्वीर पर जहां फैन्स उनके लुक और अंदाज की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं ट्रोल्स उन्हें आंटी कहकर ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने मलाइका की तारीफ करते हुए लिखा कि- आपसे बेहतर कोई नहीं है और ट्रोल को आंटी बताया। जवाब में ट्रोल ने लिखा- मैं आंटी तो अभी भी हूं, लेकिन पति और बच्चे को धोखा देने वाली टाइप नहीं। इसके बाद इस बहस में कई अन्य यूजर्स भी शामिल हो गए।


बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को बी-टाउन में ऐसी चर्चा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। बीते दिनों ऐसी अफवाह थी कि अर्जुन-मलाइका 19 अप्रैल को क्रिश्चियन वेडिंग कर सकते हैं। दरअसल कुछ दिन पहले कपल को लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था। जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि मलाइका-अर्जुन शादी से पहले हेल्थ चेकअप के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे। मलाइका-अर्जुन को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया जाता है। चंकी पांडे की पार्टी में भी दोनों एक साथ ही पहुंचे थे।

