Malaika Arora Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले ‘सिंघम अगेन’ के एक इवेंट में एक्टर से जब रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं अब सिंगल हूं। इसके बाद से यह साफ हो गया है कि अर्जुन और मलाइका का ब्रेकअप हो गया है। अब एक्टर से ब्रेकअप के कुछ दिनों बाद ‘दबंग’ एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है।
नवंबर चैलेंज में क्या करेंगी मलाइका
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में मलाइका के साथ अपने रिश्ते के खत्म करने की घोषणा करने के बाद अर्जुन कपूर ने अकेलेपन और रिश्तों के बारे में बात की थी। अब एक्ट्रेस ने भी एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपना नवंबर चैलेंज शेयर किया है। इस चैलेंज में बताया गया है कि वह किन चीजों से खुद को दूर रखने वाली हैं और क्या करने वाली हैं।
एक्ट्रेस के पोस्ट में लिखा गया था कि शराब नहीं, 8 घंटे की नींद, एक गुरु की तलाश, हर दिन व्यायाम, प्रतिदिन 10,000 कदम चलना, रोजाना सुबह 10 बजे तक उपवास, प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों से बचना, रात 8 बजे के बाद कुछ नहीं खाना और टॉक्सिक लोगों से दूर रहना। हालांकि, इस पोस्ट के जरिए वह किसे ये बात कह रही हैं, ये तो पता नहीं लेकिन उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
मलाइका ने नहीं दिया है कोई रिएक्शन
बता दें कि अभिनेता अर्जुन कपूर की मूवी ‘सिंघम अगेन’ कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है। लंबे समय के बाद ये कोई मूवी है, जिसमें दर्शकों को उनका अभिनय पसंद आ रहा है और उनकी तारीफ हो रही है। ऐसे में इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही एक्टर ने यह शेयर किया था कि वो अब सिंगल हैं। हालांकि, अभी तक बी-टाउन एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इस पर डायरेक्टली कोई रिएक्ट नहीं किया है। वह बस सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर रही हैं।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कुछ समय पहले अपनी दोस्त और अभिनेत्री करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में पहली बार अरबाज खान संग अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की थी। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।