Malaika Arora Father Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का निधन हो गया है और आज 12 सितंबर को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार होना है। ऐसे में एक्ट्रेस के दोस्त और अन्य लोग उनके पिता के फ्यूनरल में शामिल होने के लिए श्मशान घाट पहुंच रहे हैं। अरबाज खान से लेकर अर्जुन कपूर, करीना कपूर समेत कई सेलेब्स पहुंच चुके हैं।
बेटे अरहान संग नजर आईं मलाइका
अपने पिता के अंतिम संस्कार में मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान और मां के साथ नजर आ रही हैं।
पत्नी शूरा संग पहुंचे अरबाज
एक्स वाइफ के पिता के अंतिम संस्कार में अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान के साथ श्मशान घाट पहुंचे हैं।
बेटे निर्वाण संग पहुंचे सोहेल
एक्ट्रेस के पिता के अंतिम संस्कार में अरबाज खान के भाई सोहेल खान और उनके बेटे निर्वाण खान भी पहुंचे हैं।
करीना-करिश्मा संग आए सैफ
करीना कपूर और करिश्मा कपूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा के साथ खास रिश्ता शेयर करती हैं। ऐसे में करीना और करिश्मा के साथ सैफ अली खान भी अनिल मेहता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं।
अर्जुन समेत नजर आए ये स्टार्स
बता दें कि बीते दिन से ही अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा के साथ इस दुख की घड़ी में साथ खड़े हुए हैं और अब वह अनिल मेहता के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। अर्जुन के अलावा गोहर खान, फराह खान, साजिद खान, अलवीरा अग्निहोत्री समेत कई सेलेब्स श्मशान घाट पहुंचे हैं।
दोनों बेटियों से की थी बात
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, अनिल मेहता ने अपने निधन से पहले दोनों बेटियों मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा से फोन पर बात की थी। साथ ही उन्हें यह भी कहा था कि मैं बीमार हूं और थक चुका हूं।
बीते दिन एक्ट्रेस ने किया था पोस्ट
बता दें कि अपने पिता की मौत के कुछ देर बाद मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा था कि हमें अपने पिता अनिल मेहता के निधन के बारे में बताते हुए बहुत दुख हो रहा है। वह एक सौम्य आत्मा, एक समर्पित ग्रैंडफादर, एक प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे।
इसके आगे उन्होंने लिखा था कि हमारा परिवार इस नुकसान से सदमे में है और हम इस कठिन समय के दौरान मीडिया और शुभचिंतकों से प्राइवेसी की मांग करते हैं। हम आपकी समझदारी, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं।