बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक साल 2017 में हो गया था। दोनों सितारे अब अपनी लाइफ में भी आगे बढ़ चुके हैं। एक तरफ एक्टर ने जहां शूरा खान से दूसरी शादी कर ली, वहीं अभिनेत्री सिंगल लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। हालांकि, अक्सर एक्ट्रेस से सोशल मीडिया पर, इवेंट में उनके तलाक को लेकर सवाल किए जाते हैं।
अब एक बार फिर मलाइका ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। मलाइका अरोड़ा ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया कि जब उन्होंने अरबाज से तलाक लेने का फैसला किया, तो उन्हें अपने परिवार वालों, दोस्तों से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी वह अपने फैसले पर डटी रहीं और उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है।
मलाइका ने किया विरोध का सामना
इंटरव्यू में बात करते हुए मलाइका ने कहा, “मुझे न सिर्फ जनता से, बल्कि अपने दोस्तों और परिवार से भी बहुत आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ा। उस समय मेरे हर फैसले पर सवाल उठाए गए। फिर भी मुझे खुशी है कि मैं अपने फैसलों पर अडिग रही। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होगा, लेकिन उस समय मुझे पता था कि मुझे अपने जीवन में यह कदम उठाना ही होगा।
मुझे लगा कि मेरे लिए खुश रहना जरूरी है। कोई इसे नहीं समझता था वे कहते थे कि तुम अपनी खुशी को सबसे पहले कैसे रख सकती हो, लेकिन मुझे अकेले रहने में कोई दिक्कत नहीं थी। ज्यादा से ज्यादा क्या होता… कुछ समय के लिए काम नहीं मिलता और लोग तो कुछ न कुछ कहते रहते हैं।
पुरुष से नहीं पूछे जाते सवाल
इसके आगे बात करते हुए मलाइका ने उन लोगों की दोहरी सोच पर भी सवाल उठाए, जो उनके जैसे ही फैसले लेने वाले किसी पुरुष से न तो सवाल करते हैं और न ही उसे जज करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “दुर्भाग्य से, ऐसे सवाल कभी पुरुषों से नहीं पूछे जाते। न ही उन पर भौंहें चढ़ाई जाती हैं। कहीं न कहीं यह मान लिया जाता है कि हम एक पितृसत्तात्मक समाज में रहते हैं और चीजें ऐसी ही होंगी। पुरुषों के मामले में कई बातों पर कभी कोई जजमेंट नहीं होता।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “लेकिन महिलाओं को हर दिन इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। अगर कोई महिला तय ढांचे से हटकर अपनी जिंदगी जीती है, तो वह आदर्श महिला नहीं रह जाती। लोग बातें बनाने लगते हैं, उंगलियां उठने लगती हैं। लेकिन अगर आप इन सब से आगे बढ़कर अपनी जिंदगी बनाते हैं और एक मिसाल कायम करते हैं, तो इसका मतलब है कि आप सही कर रहे हैं।”
शादी में भरोसा रखती हैं मलाइका
शादी संस्था में अपने विश्वास को लेकर बात करते हुए मलाइका ने कहा कि वह अब भी शादी में भरोसा रखती हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह उनके लिए जरूरी है। जब तक कि यह जिंदगी में अपने-आप न हो। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं शादी में विश्वास करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि शादी मेरे लिए ही बनी है। अगर ऐसा होता है, तो अच्छी बात है, लेकिन मैं इसे ढूंढ नहीं रही हूं। मैं अपनी लाइफ से बहुत खुश हूं। मैं शादीशुदा रही हूं, फिर उस दौर से आगे बढ़ी। मैं कई रिश्तों में भी रही हूं, लेकिन मैं इससे ऊब नहीं गई हूं।”
मलाइका ने आगे कहा, “मैं अभी भी अपनी लाइफ से प्यार करती हूं। मुझे प्यार का ख्याल पसंद है। मुझे प्यार मिलना और प्यार बांटना अच्छा लगता है। मुझे किसी खूबसूरत रिश्ते को संवारने का विचार अच्छा लगता है। इसलिए मैं इसके लिए पूरी तरह खुली हूं, लेकिन साथ ही मैं इसे तलाश नहीं रही। अगर यह होना होगा… अगर यह मेरे दरवाजे पर खुद आकर दस्तक देगा, तो मैं जरूर इसे अपनाऊंगी।”
कम उम्र में शादी करने की गलती न करें: मलाइका
मलाइका ने लास्ट में कहा, “इतनी कम उम्र में शादी करने की गलती मत करना। हां, वैवाहिक जीवन में कई खूबसूरत पल आए हैं, जिनमें सबसे अच्छा यह है कि मुझे कम उम्र में ही बच्चा हो गया। लेकिन जीवन को थोड़ा जीकर अनुभव करना सीखो। फिर शादी करने का फैसला लेना। शादी करने से पहले आर्थिक और भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर बनो।”
यह भी पढ़ें: चीन को चुभा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर, ग्लोबल टाइम्स ने छाप दिया लंबा-चौड़ा लेख
