बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा एक वक्त पर हिंदी सिनेमा की पसंदीदा जोड़ियों में से एक थे। दोनों साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे और इससे पहले वे पांच साल की कोर्टशिप में भी थे। हालांकि शादी के 19 सालों बाद साल 2017 में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था। लेकिन तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज खान की दोस्ती यूं ही जारी रही थी। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस के परिवार के साथ भी उनका रिश्ता काफी अच्छा बना हुआ था।
अरबाज खान से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद मलाइका अरोड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। ‘द ट्रिब्यून’ के मुताबिक मलाइका अरोड़ा ने तलाक के बाद अरबाज खान संग बनी बॉन्डिंग पर कहा था, “वह मेरी जिंदगी का एक हिस्सा हैं, मेरे बच्चे के पिता हैं। कुछ बॉन्डिंग रातों-रात ही नहीं बदल जाती हैं। जो चीजें हुई हैं, वह केवल हमारे बीच ही रहनी चाहिए।”
अरबाज खान के बारे में बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा था, “हमारी चीजें बहुत ही व्यक्तिगत हैं और हमें इसे किसी भी अन्य को साबित करने की जरूरत नहीं है। अरबाज से मिलना मेरे बेटे को काफी खुश करता है और मेरे बेटे की खुशी से मैं बहुत खुश हूं। अमृता के लिए वह एक बड़े भाई की तरह है और मेरे माता-पिता के लिए वह बेटे से कम नहीं है।”
मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान के बारे में बात करते हुए कहा था, “जो भी चीजें हुई हैं, वह केवल हमारे बीच ही रहनी चाहिए।” बता दें कि अरबाज खान संग अपने तलाक को लेकर मलाइका अरोड़ा ने मिड-डे से भी बात की थी। उन्होंने इस बारे में कहा था, “अरबाज और मैं एक-दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं। भावनात्मक रूप से यह हमारे लिए मुश्किल था, लेकिन हमने इस बारे में बातें नहीं कीं, क्योंकि हम अलग-अलग इंसान हैं।”
मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान को जिंदगी का अहम हिस्सा बताते हुए कहा था, “वह मेरे लिए बहुत जरूरी इंसान हैं। जिंदगी हमें किस मोड़ पर ले जाए, यह कोई मायने नहीं रखता है। लेकिन अरबाज हमेशा ही मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहेंगे।”