मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान को दूसरा बेटा हुआ है, जिसका नाम सैफ करीना ने जेह (जहांगीर) रखा है। ऐसे में मलाइका की भी ख्वाहिश है कि उनके पास भी एक बच्चा हो। पर वह अब बेटी चाहती हैं। ऐसे में मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान खान से इस बारे में बात की और अपने मन की बात बताई कि अब उन्हें बेटी चाहिए।

अरहान खान मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे हैं। मलाइका और अरबाज दोनों ही अपने बेटे अरहान से बेशुमार प्यार करते हैं। ऐसे में मलाइका ने सबसे पहले इस बारे में अपने बेटे से बात करना सही समझा है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने इस बारे में जिक्र किया। टीओआई के मुताबिक मलाइका ने अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि वह अब एक बेटी चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि किसी दिन वह एक बच्ची गोद लेना चाहेंगी और उसे छत देना चाहेंगी। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि इस बारे में उन्होंने सबसे पहले अरहान से बात की।

मलाइका ने कहा- ‘मेरे ऐसे कई सारे दोस्त हैं जो कि बच्चा गोद ले चुके हैं। ये देख कर बहुत अच्छा लगता है कि किसी बच्चे को नई जिंदगी मिलती है। इस बारे में मैंने अपने बेटे अरहान से बातचीत की। हमने डिसकस किया कि बच्चा कैसे गोद लिया जा सकता है, बच्ची को कैसे एक घर दे सकते हैं उसकी परवरिश कर सकते हैं। हमने इस पूरे टॉपिक पर अच्छे से बात की। इस बीच कोई दिक्कत नहीं आई।’

मलाइका ने आगे बताया कि- ‘मैं एक ऐसे परिवार से आती हूं जहां बहुत सारी लड़कियां हैं। अब हमारे यहां लड़के ही लड़के हैं। तो मैं गर्ल चाइल्ड को बहुत मिस करती हूं। मैं अपने बेटे से बहुत प्यार करती हूं। पर मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी भी हो। मेरे दिल में इस वक्त ये इमोशन तेजी से बह रहा है। मेरी बहन है, और हम बहुत टिपिकल हैं इस मामले में। मैं आशा करती हूं कि मेरी भी बेटी हो जिसे मैं तैयार कर सकूं औऱ सिली थिंग्स कर सकूं।’