बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पिछले काफी समय से अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। खबरों की मानें तो हाल ही में उन्होंने शादी को लेकर हिंट भी दिया है कि वो तैयार हैं। एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ के अलावा अपने फैशन सेंस की वजह से भी हैडलाइन्स में बनी रहती हैं। इसी बीच अब वो एक ऑकवर्ड मोमेंट को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें देख फेमस प्रोड्यूसर अपनी पत्नी को भूल जाते हैं और उनका हथ पकड़कर चलने लगते हैं। वहीं, उनका रिएक्शन भी देखते ही बनता है।

दरअसल, मलाइका अरोड़ा को बीते दिन ही प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी (Ritesh sidhwani) और उनकी पत्नी डॉली को साथ में देखा गया। अब इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस फेमस प्रोड्यूसर द्वारा ऑकवर्ड का शिकार हो जाती हैं। सोशल मीडिया पर सामने वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि इसमें रितेश फोन पर बात कर रहे होते हैं तभी वो पत्नी की ओर ध्यान नहीं देते हैं और एक्ट्रेस का हाथ पकड़कर आगे बढ़ने लगते हैं। वहीं, मलाइका कुछ भी रिएक्ट नहीं करती हैं वो उनके साथ आगे बढ़ जाती हैं। मगर, तभी रितेश को एहसास होता है कि उन्होंने गलत हाथ पकड़ लिया है और फौरन वाइफ डॉली का हाथ पकड़ लेते हैं।

नेटिजन्स दे रहे ऐसे रिएक्शन्स

मलाइका और रितेश सिधवानी के वायरल हो रहे इस वीडियो पर नेटिजन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में सीनियर्स का ये हाल है तो आजकर के न्यूकमर्स क्या सीखेंगे’। दूसरे ने लिखा, ‘ये मस्त था बंदे ने सोचा होगा गलती से लॉट्री निकल गई’। वहीं, तीसरे ने अर्जुन के रिएक्शन को इमेजिन करते हुए लिखा, ‘किसने टच किया उसको…’। इसी तरह से लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस की ड्रेस की जहां फैंस तारीफ कर रहे हैं वहीं, ट्रोल्स उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

अर्जुन कपूर से शादी का मन बना रहीं मलाइका

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अक्सर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं। दोनों पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी दूसरी शादी के बारे में विचार कर रही हैं।