बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो चुका है। कई महीनों से इनके रिश्ते के टूटने की खबर आ रही थी, मगर दोनों ने कंफर्म नहीं किया था। हाल ही में इन्होंने अलग-अलग मौके पर अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताकर ये जाहिर कर दिया है कि अब वो साथ नहीं हैं। इसी के साथ मलाइका को लेकर खबर आ रही है कि वो स्टाइलिस्ट राहुल विजय को डेट कर रहे हैं। इसे लेकर अब मलाइका के करीबी ने खुलासा किया है और दोनों के बीच क्या रिश्ता है इसकी सच्चाई बताई है।

दरअसल हाल ही में मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में मलाइका राहुल विजय के साथ नजर आई थीं। दोनों की साथ में तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसके बाद कयास लग रहे हैं कि मलाइका को फिर से प्यार हो गया है। अब एक्ट्रेस के करीबी ने बताया कि ये सारी खबर झूठी है।

सूत्र ने बचाया कि मलाइका सिंगल हैं और ऐसे ही खुश हैं। वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं। “राहुल विजय उनकी बेटे अरहान के स्टाइलिस्ट और दोस्त हैं।” ये अफवाह राहुल विजय की पोस्ट के बाद फैली थी। उन्होंने मलाइका के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की थी और उसी सेल्फी को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। मगर अब ये साफ हो गया है कि वो दोनों केवल दोस्त हैं और एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे।

बता दें कि मलाइका और अर्जुन कपूर लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने अलग-अलग मौके पर एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया। दोनों साथ में वेकेशन की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर करते थे, जो अब भी उनके हैंडल पर हैं। इनमें से किसी ने भी ब्रेकअप का कारण नहीं बताया, मगर एक इवेंट में अर्जुन ने कहा था कि वो सिंगल हैं और इसके बाद मलाइका ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद का रिलेशनशिप स्टेटस बताया था।

मलाइका ने एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए काफी कुछ हिंट दिया था। उन्होंने लिखा था, “मेरे पास इस बात की चिंता करने का समय नहीं है कि कौन मुझे पसंद नहीं करता। मैं उन लोगों से प्यार करने में बहुत व्यस्त हूं जो मुझे प्यार करते हैं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…