बॉलीवुड अभिनेत्री और एंटरप्रेन्योर मलाइका अरोड़ा पिछले दो दशकों से अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस और यादगार आइटम सॉन्ग्स के लिए जानी जाती हैं। जहां उनके डांस को दर्शकों से खूब प्यार मिला है, वहीं कई बार उन्हें इस इमेज को लेकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। अब मलाइका ने इस पर खुलकर अपनी राय रखी है। पिछले साल मलाइका दो बड़े म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं। एक था यो यो हनी सिंह का गाना ‘चिलगम’ और दूसरा आदित्य सरपोतदार की फिल्म ‘थम्मा’ का गाना ‘पॉइजन बेबी’, जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी शामिल थीं।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा कि वह अपनी इस इमेज को पूरी तरह स्वीकार करती हैं और इसे लेकर उन्हें किसी तरह की झिझक नहीं है। मलाइका यूट्यूब शो ‘द नम्रता ज़कारिया शो’ में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने करियर, निजी जीवन और इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या अब वह अपने डांस और आइटम सॉन्ग वाली इमेज को दिल से स्वीकार करती हैं।

इस सवाल पर उन्होंने कहा, “क्यों नहीं? मुझे इसे कम करने या इसके लिए बुरा क्यों लगेगा? लोग ट्रोल करते हैं, तरह-तरह की बातें कहते हैं, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि इसमें इतनी बड़ी बात क्या है। डांस एक भाव है और उसे एंजॉय किया जाना चाहिए। मैं 52 की उम्र में भी यह सब कर पा रही हूं, यह अपने आप में एक बड़ी बात है।”

यह भी पढ़ें: क्या वाकई तलविंदर का चेहरा आया सामने? दिशा पाटनी संग डेटिंग की खबरों में किया जा रहा दावा

मलाइका ने आगे कहा कि यह सब उनके लिए बेहद सशक्त करने वाला अनुभव है। “यह मुझे बहुत अच्छा महसूस कराता है। अगर महिलाएं इसे एक उदाहरण के तौर पर देखें या इससे खुद को मजबूत महसूस करें, तो मैं समझती हूं कि मेरा काम सफल है।”

इससे पहले THR इंडिया से बातचीत में भी मलाइका ने आइटम सॉन्ग्स के बदलते स्वरूप पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि पहले ऐसे गाने सिर्फ ग्लैमर तक सीमित होते थे, लेकिन अब फिल्ममेकर इन्हें कहानी और किरदार से जोड़कर पेश कर रहे हैं। “अब यह सिर्फ उकसावे के बारे में नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस और प्रेजेंस के बारे में है। महिलाएं अब अपनी जगह खुद तय कर रही हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘हमारी दादियों ने अच्छा सिखाया है, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में जाने से पहले प्रियंका चोपड़ा के काम आई बुजुर्गों की सलाह

बता दें कि मलाइका ने अपने करियर में अब तक कई बड़े हिट गाने दिए हैं। उनके लोकप्रिय गानों में ‘छैंया छैंया’ (दिल से), ‘मुन्नी बदनाम’ (दबंग),‘अनारकली’ (हाउसफुल 2), ‘होठ रसीले’ (वेलकम) जैसे गाने भी शामिल हैं। अभिनव कश्यप ने पिछले साल मलाइका अरोड़ा के गाने और उनके पहनावे को लेकर बयान दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…