बॉलीवुड की अदाओं की मल्लिका मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। इनकी रोमांटिक पोस्ट्स भी वायरल होती रहती है। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पैर पर चोट के निशान देखने के लिए मिल रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद फैंस को उनकी चोट देख चिंता सताने लगी है।

दरअसल, मलाइका अरोड़ को हाल ही में मुंबई में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान का ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस शॉर्ट्स में नजर में नजर आ रही हैं और उनकी थाई पर ब्लैक चोट का निशान देखने के लिए मिल रहा है। इसे देखने के बाद उनके फैंस चिंता में आ गए हैं। चोट के निशान एक्ट्रेस की दाहिनी थाई पर है। इस काले निशान को छुपाते हुए भी नजर आईं, जिसे चोट का निशान बताया जा रहा है।

लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

मलाइका के पैर पर उनके चोट के निशान देखकर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘ये क्या हो गया?’ दूसरे ने लिखा, ‘गिर गईं क्या आप?’ तीसरे ने लिखा, ‘आपकी थाई पर क्या हुआ है?’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से इस पर कोई रिएक्शन अभी तक सामने नहीं आया है। ऐसे में अब इस निशान के बारे में जानने के लिए मलाइका की प्रतिक्रिया का इंतजार करना होगा।

इस शो को जज कर रहीं मलाइका

बहरहाल, अगर इसके अलावा मलाइका अरोड़ा की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो फिल्मों से ज्यादा अब टीवी रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आती हैं। अब वो सोनी टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के नए सीजन में जज करती हुई दिखाई देने वाली हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस रियल लाइफ में बेहतरीन डांसर भी हैं।