बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। इंटस्ट्री में मलाइका एक मात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हे देखकर उनकी उम्र का पता लगा पाना बहुत ही मुश्किल है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक मलाइका आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते हुए लोग थकते नहीं हैं। इसी क्रम में मलाइका एक बार फिर अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में हैं।

सिर्फ लॉन्ग शर्ट पहन घर से निकली मलाइका

दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस को ब्रांद्रा में स्पॉट किया गया है। इस दौरान मलाइका सिर्फ लॉन्ग शर्ट पहने थी। इसके साथ उन्होंने काले रंग के लॉन्ग बूट कैरी कर रखे थे। अपने आउटफिट के साथ मलाइका ने ब्लैक कलर का स्लिंग बैग भी कैरी किया है। मलाइका का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

ट्रोल्स करने लगे एक्ट्रेस की खिंचाई

एक्ट्रेस के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल करते हुए लिखते हैं कि पैंट कहा है आपकी। कुछ ने ताना मारते हुए लिखा-लगता है जल्दी-जल्दी में पैंट पहनना भूल गई बेचारी। तो वहीं ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा कि अर्जुन कपूर की शर्ट है क्या? उनका पैंट भी पहन लेती। रवि नाम के यूजर ने लिखा कि मलाइका ने आलिया की ड्रेस को कॉपी किया है। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा आउटफिट सिर्फ मलाइका ही कैरी कर सकती है। अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि पैंट भी पहन लेतीं तो क्या चला जाता। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये लोग कुछ भी पहन लेते हैं। हद है।

बता दें कि मलाइका अरोड़ा अब फिल्मों से दूर से हैं लेकिन वह कई रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आ रही हैं। इन सबके साथ ही मलाइका अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे।