बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अरबाज खान के साथ उनका तलाक, तो कभी अर्जुन कपूर के साथ उनके ब्रेकअप की खबरें लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर वह किसी अन्य शख्स के साथ भी दिख जाएं, तो सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उनके साथ रोमांटिकली जोड़ देते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है और इन सभी मुद्दों पर खुलकर बात की है। चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।
मलाइका ने अर्जुन को बताया अहम हिस्सा
द नम्रता जकारिया शो में बात करते हुए अभिनेत्री मलाइका ने अर्जुन कपूर के बारे में बात की और कहा, “मुझे लगता है कि गुस्सा और दुख आपकी लाइफ के किसी खास दौर या समय में होते हैं और मुझे लगता है कि हर किसी के साथ ऐसा होता है। हम इंसान हैं, हम सभी गुस्से, परेशान होने और निराशा के दौर से गुजरते हैं। यह इंसानी फितरत है, लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता है और यह सबसे घिसी-पिटी बात है कि समय हर घाव भर देता है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह अलग नहीं है, लेकिन इसके बावजूद चाहे कुछ भी हो, मुझे लगता है कि वह मेरे लिए बहुत जरूरी हैं और मेरी लाइफ का एक बहुत ही अहम हिस्सा हैं, चाहे कुछ भी हो। मैं सच में अपने पास्ट या अपने फ्यूचर के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती… इसके बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका है। इसके बारे में हर जगह बहुत कुछ फैलाया जा चुका है, यह एक तरह से मीडिया के लिए मसाला बन गया है।”
सेलिब्रिटी लाइफ पर की बात
इसके आगे अभिनेत्री ने कहा, “जैसा कि मैंने हमेशा कहा है, यह इस फील्ड का हिस्सा है। यह एक तरह की ताक-झांक है। अगर आप इस बिजनेस में हैं, तो आपको इसके साथ आने वाली हर चीज के लिए तैयार रहना होगा। मुझे लगता है कि हमें यह कहने की आजादी है कि हम कितना बाहर दिखाना चाहते हैं। हमारी पर्सनल लाइफ का कितना हिस्सा हमारा है और कितना पब्लिक को पता होना चाहिए। लेकिन, आजकल कुछ भी चाहे आप छींकें या कहीं भी जाएं, वह खबर बन जाती है, हर किसी को सब कुछ पता चल जाता है।”
मिस्ट्री मैन को लेकर क्या बोलीं मलाइका
लास्ट में जब होस्ट ने अर्जुन से ब्रेकअप के बाद एक मिस्ट्री मैन के साथ देखे जाने के बारे में मलाइका से पूछा, तो उन्होंने कहा, “लोगों को बात करना पसंद है। अगर आपको किसी के साथ देखा जाता है, आप बाहर जाते हैं तो यह एक बड़ी चर्चा बन जाती है। मैं बेवजह ज्यादा बातें नहीं करना चाहती, ज्यादा हवा नहीं देना चाहती। मैं ऐसा नहीं करना चाहती, क्योंकि इसका सच में कोई मकसद नहीं है।
मेरा यकीन करें, जब भी मैं बाहर निकली हूं, चाहे वह कोई पुराना दोस्त हो, कोई शादीशुदा दोस्त हो, कोई मैनेजर हो या कोई भी हो मुझे तुरंत उस इंसान से जोड़ दिया जाता है। हम इस पर हंसते हैं और मजाक करते हैं। मेरी मां मुझे फोन करके पूछती हैं कि अब यह कौन है, बेटा? ये किसके बारे में बात कर रहे हैं? यह बस मजाकिया हो गया है।”
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की बेटी ने O Romeo के निर्माताओं से मांगे 2 करोड़? फिल्म पर रोक लगाने की दी धमकी
