नीरज घायवान के निर्देशन में बनी और करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘होमबाउंड’ पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। इस मूवी को रिलीज से पहले ही 2026 ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना जा चुका है। हाल ही में मुंबई में इसके प्रीमियर का आयोजन किया गया, जहां फिल्म की कास्ट जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल से लेकर बॉलीवुड के कई सितारें विक्की कौशल, ऋतिक रोशन से लेकर तमन्ना भाटिया तक इसमें शामिल हुए।
वहीं, सभी की निगाहें बॉलीवुड के एक्स कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पर आकर टिक गईं। दोनों का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ब्रेकअप के बाद वह एक-दूसरे से गले मिलते हुए और बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसे देखने के बाद यूजर्स इस पर रिएक्शन देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
एक साथ नजर आए मलाइका-अर्जुन
वायरल हो रहे वीडियो में अर्जुन प्रीमियर के दौरान नेहा धूपिया समेत अन्य मेहमानों के साथ बात करते हुए दिखाई दिए, जबकि मलाइका पैपराजी के लिए पोज देते नजर आईं। इवेंट में एंट्री करते ही दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात की। वीडियो में उन्हें ‘होमबाउंड’ के निर्देशक नीरज घायवान के साथ बात करते हुए भी देखा गया।
दरअसल, ब्रेकअप के बाद दूरी बना कर रहे वाले एक्स कपल को एक साथ देख हर कोई हैरान रह गया। सिर्फ इतना ही नहीं, अर्जुन-मलाइका ने एक-दूसरे को गले भी लगाया। बता दें कि अर्जुन-मलाइका ने साल 2018 में डेटिंग करना शुरू किया था। शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते को लोगों की नजरों से दूर रखा था। हालांकि, कुछ समय के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी वेकेशन की साथ में रोमांटिक तस्वीरें शेयर की। फिर 2024 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान इस बात को जगजाहिर किया था कि वह सिंगल हैं।