बॉलीवुड स्टार्स अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से अपने बेटे के साथ दिखाई दिए। अरबाज और मलाइका अपने बेटे अरहान को एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए गए थे। इस दौरान पैपराजी ने इन्हें स्पॉट किया। दोनों के तमाम वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बता दें, अरहान खान विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं और वो छुट्टियों में मुंबई अपने पैरेंट्स और परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए आए थे। कॉलेज खुलने पर अरहान अब वापस विदेश जा रहे थे। ऐसे में अरबाज खान और मलाइका उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए आए।
तलाक के बाद अरहान की को-पेरेंटिंग कर रहे अरबाज और मलाइका को कुछ समय पहले भी अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरबाज मलाइका ने बेटे को गले लगाया और आपस में बातचीत भी करने लगे।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल है और हर कोई बेटे की खातिर अरबाज मलाइका के इस फैसले की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, “जिस तरह से वे अपने बेटे के लिए माता-पिता का फर्ज निभा रहे है वो काबिल-ए-तारीफ है।” एक अन्य ने यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह देखना अच्छा है कि वे एक-दूसरे के साथ अच्छे से बातचीत कर रहे हैं।”
अरहान पिछले साल अगस्त में पढ़ाई के लिए विदेश गए हैं। मलाइका ने उनके साथ एक फोटो शेयर की थी और लिखा था, “जैसा कि हम दोनों एक नई और अनजानी यात्रा पर निकल रहे हैं, एक घबराहट, भय, उत्साह, दूरी, नए अनुभवों से भरा फील हो रहा है… मुझे बस इतना पता है कि मुझे तुम पर गर्व है, मेरे अरहान। पहले से ही तुम्हारी याद आती है #allmine#myminime।”
आपको बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 19 साल की शादी तोड़ते हुए साल 2017 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था। हालांकि इसके बाद वो अपने बेटे की खातिर साथ में दिखाई देते हैं लेकिन पर्सनल लाइफ में दोनों मूव ऑन कर चुके हैं। मलाइका अरोड़ा जहां अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में हैं तो वहीं अरबाज खान जियोर्जिया को डेट कर रहे हैं।
