मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने साल 2017 में अपनी जिंदगी के रास्ते एक दूसरे से जुदा कर लिए थे। अपनी 19 साल की शादी तोड़ दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। उस वक्त अलग होने के बाद इस कपल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। इतना ही नहीं उस वक्त मलाइका अरोड़ा रेडी होकर जब घर से बाहर निकलती थीं तो पैपराजी की तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में उन्हें काफी ताने मिलते थे।
ऐसे ही उस वक्त मलाइका अरोड़ा की एक फोटो सामने आई थी। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने मलाइका की ये तस्वीर खींच कर अपने ऑफीशियल इंस्टा पर शेयर की थी। इस तस्वीर पर कई अभद्र कमेंट कर कहा गया था कि- ‘डिवॉर्स के बाद एक्स हसबेंड की मनी पर ऐश हो रही है।’
इस तरह के ढेरों कमेंट जब मलाइका के लिए किए गए तो एक्ट्रेस के सब्र का बंध टूट गया औऱ उन्होंने इस ट्रोल को जवाब देने का मन बना लिया। इस इंस्टाग्राम यूजर (@ feelgoodfabric) ने मलाइका की तस्वीर के नीचे लिखा था- ‘एलमनी लेने के बाद मजे कर रही हो।’ इस दौरान मलाइका से इस यूजर ने ये भी पूछा था कि अगर तुम कमाई करने के लायक हो तो एलमनी क्यों ली?
इस पर मलाइका अरोड़ा ने इस यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा था- ‘मैं इस तरह की बातों में वैसे तो नहीं पड़ती। क्योंकि मेरी अपनी डिग्निटी है। लेकिन मुझे ये करना पड़ा feelgoodfabric ये उगलने से पहले ये जानलो कि आप मेरे बारे में कुछ नहीं जानते।’
मलाइका ने आगे कहा था- ‘मुझपर कीचड़ उछालने या कमेंट हिट तब करना जब आपको मेरे बारे में कोई अंदाजा हो। केवल दूसरे लोगों की जिंदगी में झांकने, इस तरह के कमेंट करने और जजमेंट पास करने के अलावा कुछ और काम करो। गंभीरता से आपको राय दे रही हूं अपने समय का सही जगह प्रयोग करो क्योंकि ये तो साफ है कि तुम्हारे पास जिंदगी में करने के लिए कुछ भी नहीं है।’

मलाइका के इस जवाब को उनके फैंस ने खूब सराहा था। बता दें, साल 1998 में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने लवमैरेज की थी। पहली बार दोनों एक कॉफी ऐड के लिए मिले थे। शूटिंग सेट पर ही दोनों करीब आए थे। (‘आप रही हो टॉक्सिक रिलेशन में…’ को-जज ने मलाइका से पूछ लिया सवाल, Malaika Arora ने रिलेशनशिप पर दिया ये जवाब)
इसके बाद अरबाज और मलाइका ने शादी का फैसला किया था। अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है-अरहान खान। मलाइका ने बताया था कि जब उन्होंने और अरबाज ने अलग होने का फैसला लिया था तब अरहान ने कैसे रिएक्ट किया था।