मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का रिश्ता टूटने के बाद एक्ट्रेस सबसे पहले अर्जुन कपूर के साथ एक फैशन शो में दिखाई दी थीं। हालांकि उस वक्त तक अर्जुन-मलाइका ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधी हुई थी। उस वक्त इन दोनों के रिश्ते को लेकर ढेरों कहानियां सामने आई थीं। तब कहा तो ये भी जा रहा था कि अरबाज से अलग होने के बाद अब मलाइका अर्जुन से शादी करने जा रही हैं।
कुछ वक्त बाद मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अरबाज से तलाक लेने के बाद से उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं। वह जैसे पहले फील करती थीं अब उनकी फीलिंग्स बदलने लगी थीं। मलाइका अब खुद को पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट और आजाद महसूस कर रही थीं। उन्होंने कहा था कि ‘तलाक को हमारे समाज में एक्सेप्ट नहीं किया जाता। ये एक बहुत बड़ा कदम माना जाता है जिसे मैंने अपने लिए चुन लिया था।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद अर्जुन संग दिखाई देने पर एक बार मलाइका ने कहा था- ‘चीजें अभी लेयर्स से ढकी हुई हैं प्राइवेट हैं, कुछ रीजन है तभी ना! जो लोगों को कहना है वो तो कहेंगे ही। मैं हमेशा से एक प्राइवेट पर्सन रही हूं और ये कभी भी नहीं बदलने वाला। पिछले एक साल में बहुत कुछ बदला है। बहुत सारे लोग मेरी और अर्जुन की जिंदगी में इंवॉल्व हुए हैं। परिवार, दोस्त और बच्चे। ऐसे में थोड़ा सेंसेटिव होने की जरूरत होती है क्योंकि आप उनसे प्यार करते हैं।’
मलाइका ने कहा था- ‘हम दोनों ही बहुत सेंसेटिव लोग हैं। हमें खबर रहती है कि हमारे आसपास के लोग कैसे हैं और हमारे लिए कैसा फील करते हैं। हमने कुछ भी प्लान नहीं किया था न ही कोई अजेंडा था। हम चीजों के बारे में आगे सोच रहे हैं और सलाह कर रहे हैं। अब मेरी जिंदगी में खूबसूरती और खुशियां आ रही हैं।’
बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक मलाइका ने कहा था- ‘शादी एक बहुत खूबसूरत चीज है, दो लोग तब अलग होते हैं जब कोई दिक्कत होती है। मैं कोई पहली या आखिरी महिला नहीं हूं जिसने दुनिया में तलाक लिया हो।’
मलाइका ने कहा था- ‘समाज सिर्फ महिला को ही उसकी शादी फेल होने पर कोसता है। वो दोनों लोग ही होते हैं जो आपसी सहमति से तय करते हैं कि उन्हें तलाक लेना है। वो जानते हैं कि कारण क्या है। सिर्फ एक को ही बोलना या उंगली उठाना ये गलत है। ऐसे जज नहीं किया जाना चाहिए। अरबाज और मैं, हम दोनों मूव ऑन हो चुके हैं। हमें हमारे बच्चों के लिए सेंसेटिव होना चाहिए।’
मलाइका ने आगे कहा था- ‘अरबाज से तलाक के बाद मैं खुद को एक कमजोर व्यक्तिव की शख्सियत मानने लगी थी। मुझे नहीं पता था कि मैं किस दिशा में जा रही हूं। बस मुझे इतना पता था कि मैं अपने बच्चे को एक सामान्य वातावरण देना चाहती हूं। वही मेरी प्रायॉरिटी है।’
अर्जुन के लिए मलाइका बोल पड़ी थीं- ‘इस दुनिया में उन लोगों को ढूंढना मुश्किल होता है जो आपको समझ सकें। अर्जुन मुझे समझता है। वो मुझे हंसाता है, वो मुझे अंदर और बाहर से जानता है। ये सब चीजें ही रास्ता बनाती गईं।’