सुपरस्टार प्रभास, अभिनेत्री कृति सेनन और सैफ अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार, 16 जून को सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। किसी को रावण का लुक पसंद नहीं आया तो किसी ने हनुमान जी की भाषा पर सवाल खड़े किए हैं।
वहीं कुछ लोग रामायण के सीन्स को गलत तरह से दिखाने का आरोप लगा रहे हैं। फिल्म के डायलॉग्स की जमकर आलोचना हो रही है, जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है। इस मूवी का ऐसा ही एक डायलॉग फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है, जो हनुमान जी का लंका दहन के दौरान का है।
जिसमें वह कहते हैं, ‘कपड़ा तेरे बाप का, आद तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरी बाप की।’ इन सबके बीच मेकर्स पर अब एक बड़ा आरोप लगा है। निर्माताओं पर आरोप है कि ट्विटर से नेगेटिव कमेंट्स हटाने के लिए उन्हें पैसे दिए गए थे।
मेकर्स पर लगे रिश्वत देने के आरोप
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जिसमें दावा किया गया है कि फिल्म के मेकर्स ने कुछ लोगों को सोशल मीडिया से नेगेटिव कमेंट्स हटाने के लिए पैसे देने का प्रस्ताव रखा है। एक ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि ‘कुछ एजेंसियां मुझे टी-सीरीज और आदिपुरुष की तरफ से मैसेज कर रही हैं और मुझसे भीख मांग रही हैं कि मैं अपने ट्वीट डिलीट कर दूं। इसके बदले में वो मुझे पैसे भी ऑफर कर रहे हैं। सॉरी आप लोग गलत इंसान से बात कर रहे हैं।’
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे नेगेटिव कमेंट हटाने के लिए 5500 रुपये देने का प्रस्ताव दिया गया था।’ वहीं एक यूजर ने भी स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि मेकर्स ने उसे रिश्वत ऑफर की है। यूजर ने लिखा कि ‘आदिपुरुष की टीम मुझे फिल्म का पॉजिटिव रिव्यू देने पर प्रति ट्वीट 9500 रुपए देने की बात कर रही है, पर मैं बिकाऊ नहीं हूं।’
ओम राउत ने किया फिल्म का निर्देशन
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म में प्रभास ने राघव का रोल निभाया है, जबकि कृति सेनन जानकी के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं सैफ अली खान ने लंकेश और सनी सिंह ने लक्ष्मण का रोल प्ले निभाया है। हनुमान का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है।
