कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ और विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन न कर पा रही हों। लेकिन दोनों ही फिल्मों से जुड़ी बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार की ये फिल्म स्वतंत्र रूप से ऑस्कर के लिए सबमिट की गई है। वहीं ‘द वैक्सीन वॉर’ के डायरेक्टर ने बताया है कि उनकी इस फिल्म की स्क्रिप्ट को ऑस्कर की लाइब्रेरी के कलेक्शन के लिए लिया गया है।

अक्षय कुमार स्टारर ‘मिशन रानीगंज’ का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने किया है। इसका डायरेक्शन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। ये फिल्म 6 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। फिल्म 7 दिनों में केवल 22.25 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है।

‘Mission Raniganj’ की कहानी रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल पर आधारित है। जिन्होंने 1989 में हुए कोयला खदान हादसे में कई लोगों को जिंदा बाहर निकाला था। पश्चिम बंगाल के रानीगंज की एक कोयले की खदान में बाढ़, जिसमें 65 खनिक फंस गए थे, जसवंत ने अपनी जान की बाजी लगाकर उन सभी की जान बचाई थी। फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह की भूमिका निभाई है और परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी की भूमिका निभाई है।

‘द वैक्सीन वॉर’ की विवेक अग्निहोत्री ने दी गुड न्यूज

विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हुई थी, जिसमें कोरोना महामारी के वक्त वैक्सीन को बनाने में वैज्ञानिकों के सामने आई चुनौतियों के बारे में दिखाय गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास बिजनेस नहीं कर पाई है। लेकिन अब इसके डायरेक्टर ने ट्विटर पर फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट को ऑस्कर की लाइब्रेरी के कलेक्शन के लिए लिया गया है।

विवेक ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “मुझे गर्व है कि #TheVaccineWar #ATrueStory की स्क्रिप्ट को https://Oscars.org की लाइब्रेरी द्वारा ‘अकादमी कलेक्शंस’ में आमंत्रित और स्वीकार किया गया है। मुझे खुशी है कि सैकड़ों वर्षों तक अधिक से अधिक गंभीर लोग भारतीय सुपरहीरो की इस महान कहानी को पढ़ेंगे।”