Bigg Boss OTT 3: कुछ दिनों पहले ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ कंटेस्टेंट अरमान मलिक और उनकी पत्नी कृतिका मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें दोनों एक साथ लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक वीडियो आया, जिसके लिए दावा किया गया कि दोनों कंबल के अंदर मेकआउट कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर  शिवसेना नेता डॉ. मनीषा कायंदे ने 22 जुलाई को मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर के पास ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के खिलाफ शिकायत करते हुए इस शो के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की मांग की थी। इसपर अब Bigg Boss के मेकर्स का जवाब सामने आया है।

मेकर्स ने जारी किया बयान

JioCinema ने एक बयान जारी कर कहा कि क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई थी और इसे उनके प्लेटफॉर्म पर कभी प्रसारित नहीं किया गया था। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने यह भी कहा कि वे फर्जी क्लिप बनाने और प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

स्टेटमेंट में कहा गया, “ThJioCinema हमारे प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने वाले किसी भी कंटेंट की क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए सख्त प्रोग्रामिंग मानकों और दिशानिर्देशों का पालन करता है। JioCinema पर स्ट्रीम किए गए बिग बॉस ओटीटी में ऐसा कोई कंटेंट नहीं था। प्रसारित वीडियो क्लिप में अश्लीलता शामिल करने के लिए छेड़छाड़ की गई है और यह फर्जी है।”

“हम JioCinema की अखंडता और हमारे दर्शकों द्वारा हम पर दिखाए गए भरोसे की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस फर्जी क्लिप का निर्माण और प्रसार बहुत गंभीर चिंता का विषय है। हमारी टीमें इस क्लिप की उत्पत्ति की पहचान करने की दिशा में काम कर रही हैं और बिग बॉस ओटीटी और जियोसिनेमा के खिलाफ ऐसी अपमानजनक कंटेंट बनाने और वायरल करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेंगी।”

क्या है मामला?

शिवसेना नेता डॉ. मनीषा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बिग बॉस एक रिएलिटी शो है, जिसकी शूटिंग चल रही है। इस शो में अश्लीलता चल रही है और यह दिखाई भी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस शो में एक यूट्यूब इन्फ्लुएंसर भी हिस्सा ले रहा है। अब उसने अश्लीलता की सारी लिमिट्स पार कर दी हैं। शो पर ऐसे सीन दिखाए जा रहे हैं। हमने मुंबई पुलिस को इस मामले में लेटर दिया है और इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहा है। रिएलिटी शो के नाम पर वल्गैरिटी दिखाना कितनी जायज है। यह कितना सही है? यह युवाओं के दिमाग पर किस तरह से असर डालता है?”