मकर संक्रांति के मौके पर एक पुराना भोजपुरी गीत फिल्म से वायरल हो रहा है। जिसके बोल है ‘ससुरे में खिचड़ी मनाऊंगी’, जिसका मतलब है ‘ससुराल में मकर संक्रांति मनाऊंगी।’ ये गीत भोजपुरी गायिका अमृता दीक्षित ने गाया है और ये उनके लोकप्रिय भोजपुरी गीतों में से एक है। यह गाना खास तौर पर मकर संक्रांति के मौके पर महिलाओं की भावनाओं और ससुराल के रिश्तों को हल्के-फुल्के, लोक रंग में पेश करता है।
गाने में दिखाई गई महिला शादी के बाद ससुराल में पहली खिचड़ी मनाने की खुशी जाहिर कर रही है। वह बताती है कि कैसे वह नए घर, नए रिश्तों और त्योहार की रस्मों के साथ खुद को जोड़ रही है। इसमें सास-ससुर, ननद, देवर और पूरे परिवार के साथ त्योहार मनाने का उत्साह दिखाया गया है।
इस गाने को मकर संक्रांति पर अक्सर बजाया जाता है, इस गाने से महिलाओं खासकर गांव की औरतों का खास लगाव है। इस गाने में अमृता दीक्षित की आवाज ने चार चांद लगा दिए हैं। यह गाना यूट्यूब और भोजपुरी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर मकर संक्रांति के समय खूब चलाया जाता है और त्योहारों की प्लेलिस्ट का हिस्सा रहता है।
यह भी पढ़ें: करीना कपूर के एक गाने ने खत्म कर दिया फिल्म का पूरा बजट, 200 डांसर्स, 300 जूनियर आर्टिस्ट देख बेहोश हो गए डायरेक्टर
गाने में नई शादीशुदा लड़की कहती है कि वो अब मायके नहीं, ससुराल में खिचड़ी मनाएगी। सास-ससुर, ननद-देवर के साथ त्योहार की तैयारी करेगी। तिल, गुड़, दही-चूड़ा और खिचड़ी बनाने का उत्साह दिखाती है। नए रिश्तों को अपनाने और ससुराल में घुलने-मिलने की खुशी जाहिर करती है। पूरा गाना लोक अंदाज़, हंसी-मजाक और पारिवारिक माहौल से भरा हुआ है।
